लूट की योजना बना रहे 5 अंतर्जनपदीय शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 14 September, 2021 16:55
- 498

CRIME NEWS, APRADH SAMACHAR
PPN NEWS
प्रतापगढ़
14.09.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
लूट की योजना बना रहे 5 अन्तर्जनपदीय शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
दिनांक 13.09.2021 को थाना जेठवारा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के बाबूगंज मोड़ के पास स्थित बाग से लूटकी योजना बना रहे 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से एक पिस्टल व 2 जिन्दा कारतूस 32 बोर, एक तमंचा व 3 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 4 देशी बम व 2 चोरी की मोटर साइकिल के साथ कुल 4 मोटर साईकिल बरामद की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्त रिषिक पाण्डेय उर्फ शेखू उर्फ राजा पुत्र महेन्द्र पाण्डेय नि0ग्राम सरायनाहर राय थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़, विनय पाण्डेय पुत्र विनोद पाण्डेय नि0 कोर्रही थाना बाघराय जनद प्रतापगढ़, खुर्शीद पुत्र मो0 लतीफ नि0 ग्राम शेखपुर बनी थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़, साबिर खान पुत्र जाहिद अली नि0 ऊदापुर थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़ तथा इकराम पुत्र तहौब्वल नि0 ग्राम ऊदापुर थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़ के रूप में पहचान हुई है ।
गिरफ्तार पांचों अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि हम लोग मिलकर लूट का काम करते है, हमारे पास से जो असलहे, देशी बम बरामद हुये है इनका प्रयोग भी हम लूट, छिनैती की घटनाओं में करते है। हमारे पास से जो 4 मोटर साइकिल बरामद हुयी हैं, उसमें से 2 मो0 साइकिल हमारी खुद की हैं व 2 मो0साइकिलें चोरी की है। जिसमें से हीरो पैशन को हमने कुण्डा से व सफेद अपाचे मो0 साइकिल को हमने सोरावं से चोरी की थी।
इन मोटर साइकिलों का प्रयोग भी हम लोग लूट ,छिनैती की घटनाओं में करते है। आज भी हम लोग यहां लूट, छिनैती करने की योजना बना रहे थे कि आप लोगों ने हमें आकर पकड़ लिया।
Comments