डा एन हुसैन की अगुवाई में अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्र देवरपट्टी बिहार में चल रहा है टीकाकरण
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 25 March, 2021 17:32
- 415

प्रतापगढ
25.03.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
डॉ एन हुसैन की अगुआई में अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र देवरपट्टी बिहार में चल रहा है टीकाकरण
प्रतापगढ़ जनपद के बिहार क्षेत्र में स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र देवरपट्टी केअधीक्षक डॉ एन हुसैन ने अपने पर्यवेक्षण में कोरोना का टीका क्षेत्र के लोगो को लगावाया। इस अवसर पर एनम रमा पांडेय,अल्का यादव सी.यच. ओ व फार्मासिस्ट निसार अहमद वार्डबॉय राधेश्याम आशा कल्पना देवी,साधना,शकुंतला,आशा ने सभी डॉक्टर्स के साथ मौजूद रहे।इस अवसर पर पंजीकरण कर रहे हैं,इस अवसर पर डॉ एन हुसैन ने बताया कि क्षेत्र के ग्रामीणों को टीका करण के लिए समझा बुझाकर लगाया जा रहा हैं।जिससे ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की किसी ग्रामीण को परेशानी न हो,इस पर डॉक्टरों ने अपने अधीक्षक डॉ एन हुसैन को बधाई दिया है।और डॉ अधीक्षक ने बताया कि अब तक कोरोना टीका के लिए लोगो की जागरूकता व उत्साह सन्तोष जनक रहा है। इसमे सभी स्टाप का सहयोग सराहनीय रहा। टीकाकरण के दौरान महिला स्टापो ने अपनी लगन से कोरोना वैक्सीन के लिए समझाने एवं बुझाने की प्रतिक्रिया अति सराहनीय रही, जिससे क्षेत्र में इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा हो रही हैं।
Comments