अग्निकांड पीड़िता को सरकार से केवल मिली सांत्वना

प्रकाश प्रभाव न्यूज कौशाम्बी
जून 15/06/2020
अग्निकांड पीड़िता को सरकार से केवल मिली सांत्वना
कौशाम्बी थाना क्षेत्र के बैंस काटी गांव में बीते वर्ष राजकुमार की विधवा पत्नी संगीता देवी के घर भीषण आग लग गई थी इस अग्निकांड में विधवा की पूरी गृहस्थी जलकर खाक हो गई थी मंझनपुर से दमकल की गाड़ी गांव पहुंची तब संगीता के घर की आग पर अग्निशमन दल ने काबू पाया था विकराल रूप धारण कर चुके आग की जानकारी मिलने पर तत्कालीन मंझनपुर उप जिलाधिकारी क्षेत्राधिकारी गांव पहुंचे थे और घटना के शिकार परिजनों को सरकारी सहायता देने का आश्वासन दिया था
धीरे धीरे वर्षों का समय बीत गया पीड़िता संगीता देवी से लेखपाल ने कुछ देने को कहा लेकिन गरीबी के चलते संगीता उसकी मांग नहीं पूरी कर सकी जिससे वर्षों बीत जाने के बाद भी इस बड़ी घटना के पीड़ित परिवार को आपदा राहत की धनराशि भी तहसील से नहीं मिल सकी है जिले में यह अकेले संगीता नहीं है इस तरह की तमाम पीड़ित महिलाएं पुरुष आपदा पीड़ित हैं जिन्हें सरकार से आपदा राहत नहीं मिल सका है पीड़िता को आपदा राहत ना देने और झूठी रिपोर्ट लगाकर पत्रावली को बंद कर दिए जाने वाले तत्कालीन लेखपाल पर क्या आला अधिकारी कठोर कार्यवाही करेंगे जिससे आगे किसी अन्य पीड़िता के साथ अन्याय करने का साहस राजस्व कर्मी न कर सके या फिर चंद रुपये के लालची लेखपाल ने संगीता को आपदा की मदद मिलने से दूर कर दिया है लेखपाल का यह कारनामा किस गुनाह की श्रेणी में आता है यह जांच का विषय है और अब वित्तीय वर्ष बीत जाने के बाद नए वर्ष में संगीता को आपदा पीड़ित की सहायता राशि मिलने में तमाम कानूनी अड़चनें उत्पन्न हो गई है
पत्रकार अनिल कुमार प्रकाश प्रभाव बारा कौशाम्बी
Comments