कैसा होगा लॉक डाऊन खत्म होने के बाद की पृथ्वी का नज़ारा

कैसा होगा लॉक डाऊन खत्म होने के बाद की पृथ्वी का नज़ारा

Prakash Prabhaw News

लखनऊ।


चित्रकला के माध्यम से लॉक डाऊन खत्म होने के बाद की पृथ्वी का नज़ारा

सीटीसीएस फैमिली एवं अंजली फ़िल्म प्रोडक्शन द्वारा बच्चों को बिज़ी रखने का दिया गया मंत्र

लखनऊ। पूरे विश्व में नोबल कोरोना वायरस की महामारी को लेकर युद्ध स्तर पर संक्रमण को फैलने से रोकने के विभिन्न प्रयास किए जा रहे हैं। ताकि कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोका जाए। उसी कड़ी में भारत सरकार द्वारा सम्पूर्ण लॉक डाऊन घोषित कर रखा है जिसका तीसरा फेस भी शुरू हो गया है। समस्त स्कूलों में भी अवकाश चल रहा है, कक्षाएं ऑनलाइन चल रहीं है लेकिन बच्चे उससे जल्दी बोर हो जा रहे हैं।

इसी को ध्यान में रखते हुए सीटीसीएस फैमिली एवं अंजली फ़िल्म प्रोडक्शन के संयुक्त तत्वावधान में चित्रकला के माध्यम से लॉक डाऊन समाप्त होने के बाद पृथ्वी का स्वरूप विषय पर बच्चों से चित्रकारी के माध्यम से अपने विचार व्यक्त करने के लिए कहा गया।

इसमें कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा ग्यारह तक के विद्यार्थियों ने अपनी कल्पनाओं से बहुत खूबसूरती से विषय के अनुसार चित्रों के माध्यम से व्यक्त किया। कुल बावन बच्चों ने इसमें प्रतिभागिता करके अपने अनुभव और सोच के अनुसार चित्रों से पृथ्वी लॉक डाऊन के बाद कैसी दिखेगी को वर्णित किया।


सीटीसीएस फैमिली की मीडिया प्रभारी और अंजली फ़िल्म प्रोडक्शन की हेड अंजली पांडेय ने बताया कि लॉक डाऊन समाप्त  होने के बाद उन सभी बच्चों को सर्टिफिकेट दिया जाएगा जिन्होंने इस कार्यक्रम मे प्रतिभाग किया, यह कोई प्रतियोगिता नहीं थी बस बच्चों की कला को निखारने का एक प्रयास का उद्देश्य था


सीटीसीएस फैमिली के संस्थापक एवं अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि इस विषय पर बच्चों से चित्रकारी करके उनके विचार जानने के साथ उनको व्यस्त रखना और ज्ञान देना भी एक उद्देश्य था।

प्रतियोगिता का रिजल्ट जजों के पैनल एवं लाईक्स को मिला कर तैयार किया गया है। इसमें टॉप टेन बच्चों को शामिल किया गया है, जिनकी चित्रकारी विषयानुसार एवं सफ़ाई के साथ संयोजित रूप से बनाई गई,तान्याश्री वर्मा,मान्या वार्ष्णेय,सोनाली श्रीवास्तव,सान्वी श्रीवास्तव,रमनेश,मन्नत अशरफ़

सौम्या,जन्नत अशरफ़,पलक एवं अरनव गर्ग रहे

टॉप 10 के अतिरिक्त अन्य बच्चों ने भी बेहतरीन प्रयास किया जिन्हें सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा जिसमे मुख्य रूप से अंशिका त्यागी,कुनाल,अविरल खरे,अनुभव पांडे,जिया आर्या,तविशा ,प्रख्या सिंह,राज हंस,श्रेया बिन्दल,श्रिया वर्मा एवम उन्नति है

दिव्या द्विवेदी ,आलोक अग्रवाल ने जज के रुप मे अपना आशीर्वाद सभी बच्चों को दिया और उनके उज्जवल भविष्य की हार्दिक कामना की ।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *