पुलिस ने अफीम तस्कर को गिरफ्तार कर भेजा जेल

Crime news, Apradh samachar
Prakash Prabhaw News
पुलिस ने अफीम तस्कर को गिरफ्तार कर भेजा जेल
लखनऊ निगोहा स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत नारकोटिक्स क्रर्इम ब्यूरो लखनऊ जोन टीम प्रभारी अरविंद ओझा मै हमराही टीम के साथ निगोहा उपनिरीक्षक प्रेम सिंह अपनी टीम के साथ सर्विलांस टीम की मदद से ट्रक चालक अयसर कटर यू पी 25 डी टी 4386 जो झारखंड लातेहार बरेली जा रहा था जिसे सुदौली मोड पर रोक कर सर्च करने पर ट्रक के टूल बक्स मे 13 800 किग्राम अफीम पन्नी मे पैक बोरी के अन्दर बरामद हुई नरकोटिक के अधिकारी के द्वारा तमाम सिजर की कार्यवाही करते हुए ट्रक चालक कौशर हुसैन पुत्र अफसार हुसैन नि0 ममियाना थाना अमहौरा जिला बरेली को ग्रिफ्तार किया गया एन सी बी द्वारा मु0 अ0 स0 18/2020 धारा 8/18/29 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर माल मुल्जिम को स्पेशल न्यालय प्रस्तुत किया जा रहा है बरामद नारकोटिक्स अफीम की किमत लगभग 20'25 लाख बताई जा रही है।
Comments