प्रतापगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या में हुई बढोत्तरी --आधा दर्जन लोगों की जांच रिपोर्ट आज आयी पॉजिटिव ।
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 8 July, 2020 22:47
- 972

प्रतापगढ़
08. 07. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
प्रतापगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या में हुई बढोत्तरी --आधा दर्जन लोगों की जांच रिपोर्ट आज आयी पॉजिटिव । -----------------------------------
प्रतापगढ़ जनपद में आज 326 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त हुई जिसमें 06 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये ।और 320 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव पायी गयी ।इस प्रकार जनपद में कुल पॉजिटिव केस 129 हो गयी है।जिसमें से 106 लोग कोरोना से जंग जीत कर हास्पिटल से अपने घर जा चुके हैं।जनपद में 14 केस एक्टिव हैं।जिनका इलाज चल रहा है।कोविड एल-1 ट्रामा सेन्टर लालगंज में कुल 07 मरीज़ों का इलाज चल रहा है।कोविड एल -2 जिला चिकित्सालय में 03 मरीज भर्ती हैं।कोविड एल-3 एस आर एन प्रयागराज में 02 मरीजों का इलाज चल रहा है।कोविड एल-3 आर एम एल चिकित्सालय में भर्ती मरीजों की संख्या 01 है।01 केस प्रतापगढ़ पोर्टल पर गौतमबुद्धनगर से स्थानांतरित हुआ है।जो वर्तमान में गौतमबुद्धनगर में ही रह रहा है।और जनपद में हॉट -स्पाट स्थलों की संख्या 12 है।दिनांक 08. 07. 2020 को कुल 220 सैंपल परीक्षण हेतु भेजे गये हैं।अबतक जनपद से कुल 8499 सैंपल जांच हेतु भेजे जा चुके हैं जिसमें से 7665 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है तथा 829 जांच रिपोर्ट अभी अप्राप्त है।जनपद में टेलीमेडिसिन के माध्यम से 6782 व्यक्तियों को मार्गदर्शन एवं सलाह प्रदान किया गया है।मुख्य चिकित्साधिकारी कन्ट्रोल रूम पर 6297 फोन कॉल प्राप्त हुए हैं।उक्त आशय की जानकारी मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अरविन्द कुमार श्रीवास्तव ने एक विज्ञप्ति के द्वारा दी है । . . . . रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
Comments