करेंट की चपेट में आने से किशोर की मौत-परिजनों में मचा कोहराम
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 7 September, 2020 17:18
- 1104

प्रतापगढ़
07. 09. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
करेंट की चपेट में आने से किशोर की मौत-परिजनों में मचा कोहराम
टुल्लू पंप के बोर्ड में करंट उतरने से दसवीं के छात्र की दर्दनाक मौत से परिजनों में मचा कोहराम ।कंधई थाना क्षेत्र के नावलपुर गांव निवासी राहुल कुमार(17वर्ष )पुत्र छोटेलाल सोमवार की सुबह 10:30 बजे के करीब घर के पास लगा टुल्लू पंप से सिंचाई कर रहा था सिंचाई करने के बाद टूल्लू के बोर्ड को उठाकर घर में रखने जा रहा था बोर्ड में करंट दौड़ रहा था ।हांथ करंट की चपेट में आ गया किशोर का हाथ चिपकने से छटपटाने लगा परिजनों ने दौड़कर सूखी लकड़ी से राहुल के हांथ से बोर्ड को हटाया आनन-फानन में मोटरसाइकिल से सामुदायिक स्वास्थ केंद्र बेलखरनाथ धाम लेकर गए जहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जिला अस्पताल ले जाते समय किशोर की मौत हो गई। मौत की सूचना परिजनों और गांव वालों को मिलने पर कोहराम मच गया राहुल कुमार चार भाई और चार बहन हैं भाइयों में सबसे छोटा बहनों में दूसरे नंबर का था।_
Comments