वकील की पत्नी का अपरहण कर एक करोड़ की फिरौती मांगने वाला हुआ गिरफ़्फतार

वकील की पत्नी का अपरहण कर एक करोड़ की फिरौती मांगने वाला हुआ गिरफ़्फतार

crime news, apradh samachar

ppn news

Report- Monu Safi

वकील की पत्नी का अपरहण कर एक करोड़ की फिरौती मांगने वाला हुआ गिरफ्फ्तार 

कहते है कि अपराध और अपराधी चाहे कितना ही बड़ा हो , वो क़ानून की निगाहों से नहीं बच सकता है। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हुआ जहा कुछ बदमाशों ने एक वकील की पत्नी का अपरहण कर एक करोड़ की रकम की मांग कर ली लेकिन लखनऊ पुलिस और एसटीएफ की समझदारी की वजह से अपरहण कर्ता पकड़ा गया।  

जानकारी के मुताबिक इस अपहरण कांड में कुल 10 लोग शामिल थे, जिसमें से 5 लोग एक्टिव मेड में और 5 लोग बैकअप में थे। जिसमे से एक अपरहण कर्ता को पुलिस ने गिरफ्फ्तार कर लिया है और अन्य 9 लोगों की तलाश कर रही है।  

आपको बताते चले कि वकील की पत्नी का अपहरण कर एक करोड़ फिरौती मांगने वाले व्यक्ति को पुलिस और एसटीएफ ने मिलकर गिरफ्तार कर लिया है इसके साथ ही साथ महिला को भी सकुशल बरामद कर लिया गया है।  इसके साथ ही किडनैपिंग में शामिल अन्य लोगों की तलाश अभी भी जारी है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी से इलाहाबाद हाई कोर्ट के वकील की पत्नी का 6 जून की शाम को इवनिंग वॉक करते समय अपहरण कर लिया गया था।  अपहरणकर्ताओं ने महिला को छोड़ने की एवज में एक करोड़ रुपए की फिरौती की मांग की थी।

इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए  एसटीएफ और लखनऊ पुलिस की ज्वाइंट ऑपरेशन टीम छानबीन करने लगी।  पुलिस ने मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के हरवंशगढ़ी स्थित एक मकान से अपहरण की गई महिला को बरामद कर लिया और अपहरण करने वाले आरोपी संतोष चौबे को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के अनुसार अपहरण के आरोपी संतोष चौबे ने वकील की पत्नी के मोबाइल से ही एक करोड़ों रुपए की फिरौती की मांग की थी। पुलिस ने बताया कि संतोष चौबे अपने साथ महिला को लेकर लखनऊ में ही इधर उधर घूमता रहा। इस दौरान पुलिस सर्विलांस और मोबाइल लोकेशन को ट्रेस करती रही फिर क्या जैसी ही पुलिस को संतोष की लोकेशन मिली पुलिस ने मोहनलालगंज से निगरानी कर रहे संतोष चौबे को गिरफ्तार कर लिया। 

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *