अपना दल (एस) द्वारा पार्टी कोष को मजबूत करने के लिए जारी है प्रयास ।
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 16 August, 2020 08:17
- 731

प्रतापगढ़
16. 08. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
अपना दल (एस) द्वारा पार्टी कोष को मजबूत करने के लिए जारी है प्रयास ।
--------------------------------
सर्व समाज को साथ लेकर आगे बढ़ता अपना दल एस जनपद प्रतापगढ़ का कारवां-कल दिनांक 15.08.2020 को कार्यवाहक जिलाअध्यक्ष/एमएलसी मा0 आशीष पटेल के प्रतिनिधि जीतलाल पटेल के नेतृत्व में जनपद प्रतापगढ़ की विधानसभा विश्वनाथगंज के ग्राम लिलौली जगदीश सरोज द्वारा 500(पाँच सौ रुपये) नगद धनराशि, ग्राम हैंसी जयचंद वीरेंद्र पाल द्वारा 500(पाँच सौ रुपये) नगद धनराशि, ग्राम गौरा छोटेलाल पटेल (बमबम) द्वारा 1000(एक हजार रुपये) नगद धनराशि, ग्राम गौरा राम लखन पटेल द्वारा 1000(एक हजार रुपये ) नगद धनराशि, ग्राम गोविंदपुर लिलौली मुनेश्वर प्रसाद द्वारा 3998 (तीन हजार नौ सौ अट्ठानबे रुपये ) की धनराशि चेक द्वारा , ग्राम गौरा महादेव पटेल द्वारा 5000(पाँच हजार रुपये ) की धनराशि चेक द्वारा , ग्राम पूरे मोतीलाल केदारनाथ पटेल (प्रधान ) द्वारा 5500(पाँच हजार पाँच सौ रुपये ) की धनराशि चेक द्वारा, ग्राम जगदीशपुर राम पूजन पटेल द्वारा 2100 (इक्कीस सौ रुपये ) की धनराशि चेक द्वारा । कार्यवाहक जिला अध्यक्ष जीतलाल पटेल को भेंट किया गया । सभी ने मिलकर पार्टी कोष को मजबूत करने का संकल्प लिया । अपना दल एस इकाई जनपद प्रतापगढ़ आप सभी का बहुत-बहुत आभार प्रकट करता है। इस दौरान अपना दल एस के वरिष्ठ कार्यकर्ता मुंशीलाल पटेल , राजकुमार पटेल , नागेंद्र कुमार पटेल आदि लोग उपस्थित रहे।
Comments