जनपद में किसान कल्याण मिशन अभियान 06 जनवरी से होगा प्रारम्भ--अपर जिलाधिकारी
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 4 January, 2021 20:44
- 474

प्रतापगढ
04.01.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
जनपद में किसान कल्याण मिशन अभियान 06 जनवरी से होगा प्रारम्भ-अपर जिलाधिकारी
जनपद में कृषि व कृषि आधारित अन्य गतिविधियों, जिनमें पशुपालन, बागवानी, इत्यादि तथा कृषि आधारित उद्योग सम्मिलित है को विकसित कर इन गतिविधियों के माध्यम से किसान कल्याण तथा किसान की आमदनी दुगुना करने का एक अभियान किसान कल्याण मिशन के रूप में चलाया जायेगा जो 06 जनवरी 2021 से आरम्भ होगा। इस अभियान को सफल बनाने हेतु अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शत्रोहन वैश्य की अध्यक्षता में आज विकास भवन के सभागार में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में अपर जिलाधिकारी ने बताया कि किसान कल्याण मिशन अभियान के तहत समस्त विकास खण्डों में कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें। उन्होने बताया कि किसान कल्याण मिशन अभियान का कार्यक्रम विकास खण्ड सण्ड़वा चन्द्रिका, मंगरौरा, शिवगढ़, लालगंज, लक्ष्मणपुर, बिहार एवं कालाकांकर में 06 जनवरी को, विकास खण्ड सदर, पट्टी, गौरा, सांगीपुर, मानधाता एवं कुण्डा में 13 जनवरी को, विकास खण्ड आसपुर देवसरा, बाबा बेलखरनाथ धाम, रामपुर संग्रामगढ़ एवं बाबागंज में 21 जनवरी को आयोजित किया जायेगा। उन्होने बताया है कि इस अभियान के अन्तर्गत स्थानीय स्तर पर लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्यामिता इकाईयों तथा ग्राम्य विकास के आजीविका मिशन के अन्तर्गत गठित स्वयं सहायता समूहों के द्वारा उत्पादित प्रमुख उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगायी जायेगी एवं विभिन्न प्रकार की कृषि तकनीकी के प्रदर्शन कराये जायेगें। उन्होने अधिकारियो ंको निर्देशित किया है कि किसान गोष्ठी जिसमें प्रगतिशील किसान, कृषि वैज्ञानिक एवं कृषि विभाग से जुड़े कृषि प्रसार कार्यकर्ता शासन की किसानोन्मुखी योजनाओं के बारे में सम्यक जानकारी उपलब्ध करायेगें। कृषि विभाग द्वारा कृषि कल्याण की संचालित योजनाओं के लाभार्थियों को मौके पर ही लाभ प्रदान कराया जायेगा। विकास खण्ड स्तर पर आयोजित होने वाले कृषि मेला एवं कृषि प्रदर्शनी में कृषि विभाग के साथ-साथ विभिन्न विभागों द्वारा अपनी-अपनी योजनाओं से सम्बन्धित स्टाल लगायेगें, लाभार्थी परक योजनाओं के स्वीकृति पत्र/प्रमाण पत्र /कृषि यंत्र वितरण/पुरस्कार आदि का वितरण भी सुनिश्चित करायेगें। उन्होने समस्त विकास खण्डों में कार्यक्रम आयोजक के रूप में सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारियों तथा पर्यवेक्षणीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि किसान कल्याण मिशन के कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न करायें, इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं उदासीनता कदापि न बरती जाये।
Comments