एडीएम ने धान क्रय केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण

एडीएम ने धान क्रय केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण

प्रतापगढ 


24.12.2020


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 



एडीएम ने धान क्रय केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण, 




 प्रतापगढ़ जिले के एडीएम शत्रोहन वैश्य ने गुरूवार को तहसील क्षेत्र के लालगंज के खानापट्टी तथा सगरा सुंदरपुर व कौशिल्यापुर साधन सहकारी समिति धान क्रय केन्द्रो का औचक निरीक्षण किया। एडीएम ने निरीक्षण के दौरान क्रय केंद्रो पर खरीद की प्रगति की जानकारी ली। क्रय केन्द्रों पर मौजूद किसानो से बिक्री के तहत परेशानियो के बाबत भी एडीएम ने पूछताछ किया। हालांकि क्रय केन्द्रो पर किसानो ने एडीएम को संतोषजनक जबाब दिया। इसके बावजूद एडीएम ने क्रय केंद्र के प्रभारियो को छोटे किसानो को खरीद मे किसी भी प्रकार की असुविधा न होने की तल्ख हिदायत दी। अपर जिलाधिकारी ने क्रय केन्द्रो पर खरीद के लिए कोविड प्रोटोकाल मे लापरवाही देख जरूर नाराजगी दिखाई। उन्होने क्रय केंद्र प्रभारियो को किसानो के लिए शुद्ध पेयजल तथा बैठने के भी प्रबन्ध कराए जाने को कहा। एडीएम ने क्रय केंद्र प्रभारियो को शासन की मंशा के अनुरूप लक्ष्य के शत प्रतिशत खरीद के लिए आगाह भी किया। उन्होने यह भी चेतावनी दी कि यदि किसानो के द्वारा खरीद को लेकर किसी भी प्रकार की असुविधा की शिकायत मिली तो जिम्मेदार बख्शे नही जाएगें। एडीएम के साथ तहसीलदार पदमेश श्रीवास्तव भी निरीक्षण मे मौजूद रहे। एडीएम के दोपहर तक चले क्रय केन्द्रो पर औचक निरीक्षण से तहसील क्षेत्र मे हडकंप का माहौल दिखा।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *