राजकीय हाईस्कूल में अभिभावक दाखिले के लिये काट रहे चक्कर

Prakash Prabhaw News
राजकीय हाईस्कूल में अभिभावक दाखिले के लिये काट रहे चक्कर
परेशान अभिभावको ने सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज करायी शिकायत
मोहनलालगंज
Report, शशांक मिश्रा
गांव में राजकीय हाईस्कूल फिर भी उतरावां और आसपास इलाके के बच्चों को नौवीं में प्रवेश के लिए भटकना पड़ रहा है। अभिभावकों का आरोप है गांव में स्थित हाईस्कूल की प्रिंसिपल प्रवेश लेने में भवन और स्टाफ की कमी बताकर हाथ खड़े कर रही हैं।प्रिसिपंल की मनमानी से परेशान अभिभावकों ने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई है।
मोहनलालगंज विकासखंड की ग्राम पंचायत उतरावा में वर्ष-2016 में राजकीय हाईस्कूल का संचालन शुरू हुआ था। भवन नही होने से क्लासेज शुरू करने के लिये शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने दो कमरे अपर प्राइमरी व एक कमरा प्राइमरी स्कूल से दिलाया था।मौजूद शैक्षिक सत्र में राजकीय हाईस्कूल के दसवी क्लास में 73 छात्र-छात्राये पंजीकृत है जब कि नौवीं क्लास में अब तक 38छात्र-छात्राओ का ही प्रवेश हो सका है।
नौवी में प्रवेश के लिये उतरावां मजरा डीह के अभिभावक जान मोहम्मद अपने बेटे इमरान,शिवपुरा गांव के राजेश अपने बेटे ओमकार,डिघारी के आशीष अपनी बेटी लक्ष्मी को नौवी दिलाने के लिये बीते एक महीने से स्कूल के चक्कर काट रहे है।इसी तरह उतरावाँ के डीह के इब्राहिम अपने बेटे शमीर व श्याम बिहारी अपने बेटे विमल को नौंवी में प्रवेश दिलाने के लिये भटक रहे है।अभिभावको का आरोप है कि राजकीय हाईस्कूल उतरावाँ की प्रिसिपलं भवन व स्टाफ की कमी बताकर प्रवेश देने से मना कर ही है।लिहाजा परेशान अभिभावक बच्चो को प्रवेश दिलाने के लिये सात से दस किलोमीटर दूर मस्तीपुर व निगोहा सहित,15किलोमीटर दूर मोहनलालगंज के निजी स्कूलो के चक्कर लगाने को मजबूर है।जिला विद्यालय निरीक्षक मुकेश कुमार सिहं ने कहा कि मामले की जानकारी मिली है स्कूल की प्रिसिपंल को बच्चो के एडमिशन लेने के निर्देश दिये गये है।
एसडीएम ने प्रवेश ना लेने पर दी कार्यवाही की चेतावनी
राजकीय हाईस्कूल उतरावाँ में छात्रो के एडमिशन ना होने की जानकारी को संज्ञान मे लेकर उपजिलाधिकारी डा०शुभी सिहं,नायाब तहसीलदार प्राची त्रिपाठी के साथ सोमवार की दोपहर दो बजे के करीब स्कूल का निरीक्षक करने पहुंची तो प्रिसिपंल नीलम वर्मा उपस्थिति नही मिली,स्कूल में मौजुद सहायक अध्यापिका श्री मती चंद्रा,सोनल वर्मा व लिपिक अंनत पांडे उपस्थित मिले।एसडीएम ने प्रिसिपंल नीलम वर्मा से फोन पर बात की तो उन्होने ट्रेनिगं पर होने की बात कही,जिसके बाद उन्होने प्रिसिपल को फटकार लगाते हुये गांव के बच्चो के तत्काल कक्षा नौ में एडमिशन लेने के निर्देश देते हुये दोबारा शिकायत मिलने पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी।
साढे तीन साल से अधर में लटका भवन निर्माण का कार्य
ग्रामीणो ने बताया राजकीय हाईस्कूल के भवन निर्माण के लिये विभाग से 68लाख रूपये स्वीकृत हुआ था,जिसके बाद 2017-18 में 26लाख रूपये की पहली किश्त आरईएस विभाग को मिली थी जिसके बाद कार्यदायी संस्था ने भवन निर्माण का कार्य शुरू किया ओर दीवारो को उठाकर लिंटर डाल दिया था लेकिन अगली किश्त जारी ना होने की बात कह कर छत सहित अन्य निर्माण अधूरा छोड़ दिया था,जिसके बाद स्कूल के भवन निर्माण का कार्य अधर में लटक गया ओर साढे तीन साल भी उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों की लापरवाही से निर्माण कार्य पूरा नही हो सका।जिसको लेकर भी ग्रामीणो में आक्रोश व्याप्त है।
Comments