एडीएम सिटी गोमती ने मारा छापा

एडीएम सिटी गोमती ने मारा छापा

प्रकाश प्रभाव न्यूज़

लखनऊ


एडीएम सिटी गोमती ने मारा छापा


 राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस जैसी खतरनाक बीमारी को देखते हुए पीएम और सीएम ने 21 दिनों के लिए पूरे उत्तर प्रदेश में किया है लॉक डाउन आदेश बाद उत्तर प्रदेश की सभी दुकानो को बंद करने के हुए थे आदेश जिसके बाद रोज दिहाड़ी मजदूर व गरीबों को हो रही थी काफी परेशानी जिसको देखते हुए पीएम और सीएम के आदेश पर जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने जारी किया अनाज की व दूध की व सब्जियों की दुकानों की खुलने की टाइमिंग से जारी किया था और साथ ही में दुकान दारों के लिए रेट लिस्ट भी जारी किया था और सभी दुकानदार को आदेश दिया था कि वह उस रेट से ऊपर कोई भी समान नही बेचेंगे जिस  से किसी गरीब को कोई दिक्कत का सामना करना पड़े एडीएम सिटी ट्रांसगोती द्वारा थाना वजीरगंज क्षेत्र यहियागंज में कालाबाजारी को लेकर मारा छापा जिसका जायजा लेने निकले थे एडीएम सिटी ट्रांसगोमती ने रास्ते में अवैध रूप से राशन ले जा रहे ट्रक पर मारा छापा जिसमे कई कुंटल ट्रक के अंदर रखा  माल हुआ बरामद।

जिसमे राशन भरे ट्रक में ले जाया जा रहा था बिना डेट का और बिना एमआरपी पड़े रेट का माल था।



वहीं एडीएम सिटी ट्रांसगोमती ने बताया कि हमलोग डालीगंज और थोक व खुदरा बाजार है वँहा पर मूल्य सही लिए जा रहे हो ग्राहकों से और वहां पर दुकानें खुली हो और सही से वितरण हो रहा हो किसी भी अनाज की कमी न हो जिसको कन्फर्म करने के लिए हम लोग दौरे पर निकले हुए थे कि रास्ते मे हमने एक खड़े हुए ट्रक को देखा कि जिसमे से कुछ खाद्य सामग्री उतारी जा रही थी जिसका निरीक्षण किया गया और पाया गया कि उसके ऊपर कोई कोई एक्सपाइरी डेट नही लिखी थी न ही कोई एमआरपी लिखी हुई थी और जो बिल बना हुआ था वह नॉन ब्रांडेड आइटम से बना हुआ था तो डीओ फूड का जो डिपार्टमेंट होता है खाद्य आधु सुरक्षा का जिनको मौके पर बुलाया गया है ये की कार्यवाही नियमानुसार करी जाएगी।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *