बरैनी गांव के एक अध्यापक के बैंक खाते से हुई लाखों की धोखा धडी

बरैनी गांव के एक अध्यापक के बैंक खाते से हुई लाखों की धोखा धडी

प्रकाश प्रभाव न्यूज

ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जापुर

अमित कुमार सिंह


बरैनी गांव के एक अध्यापक के बैंक खाते से हुई लाखों की धोखाधडी 


मिर्जापुर जिले के कछवां बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत बरैनी गांव के एक शिक्षक  के बैंक खाते से हुई लाखों की धोखा धडी ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार  मिर्जापुर जिले के कछवां थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरैनी निवासी रोहित कुमार सिंह पुत्र महेंद्र कुमार सिंह जो की बरैनी गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में अध्यापक है।

पीड़ित अध्यापक रोहित कुमार सिंह ने बताया की उनका बैंक खाता कछवाँ बाजार स्थित भारतीय स्टेट बैंक में है जो की उनका सैलरी खाता इसी खाते में उनका वेतन आता है जिसका खाता संख्या .31751532780 है ।

रोहित ने बताया की दिनांक 26मार्च 2021 को लगभग  3 बजे शाम को उनके मोबाइल नंबर.6387512276 पर एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया जिसका नंबर.6294020587 था उसने अपने आप को बैंक का कर्मचारी बताया और मेरे खाते की सारी जानकारी उस अज्ञात व्यक्ति के पास थी ।

उक्त व्यक्ति ने कहा की वो बैंक का कर्मचारी है उसने कहा की आपको आधार कार्ड नंबर वेरिफाई कराने की सूचना दी गई थी और आपने नही कराया फिर उसने मेरे आधार कार्ड का नंबर बताया और मुझसे नंबर की पुष्टि कराई  मैने उसका फोन काट दिया उसके बाद मेरे खाते में उपलब्ध 1 लाख 83हजार 8 सौ चार रुपए का फिक्स डिपोजिट बना दिया गया बिना मुझे बताए यह कार्य हुआ उसके बाद मेरे खाते के पैसे धीरे धीरे करके निकाले जाने लगे जब तक कि मैं कस्टमर केयर में फोन करके अपने खाते को बंद कराता तब तक मेरे खाते से 1 लाख 75 हजार रुपए निकाल लिए गए । जिसमे से लगभग 70 हजार रुपए उक्त ब्रांच के पास स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ए टी एम से निकाले गए जबकि मेरे खाते का ए टी एम मेरे पास सुरक्षित है । 


रोहित ने आरोप लगाते हुए कहा की इस ठगी में भारतीय स्टेट बैंक शाखा कछवाँ बाजार के कर्मचारी भी मिले हुए है तभी मेरे खाते का ए टी एम मेरे पास होते हुए भी ए टी एम मशीन से 70 हजार रुपए निकाले गए  ।  

इसके बाद पीड़ित रोहित ने दिनांक 27 मार्च 2021 को मिर्जापुर जिले के साइबर सेल में तहरीर देकर अपने पैसे वापस कराने की मांग की है साइबर सेल ने उक्त मामले में पीड़ित का प्रार्थना पत्र लेकर उचित कारवाही करने का आश्वासन दिया है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *