कानून व्यवस्था तथा औद्योगिक विकास व रोजगार सहित हर मोर्चे पर विफल है प्रदेश सरकार--प्रमोद तिवारी

कानून व्यवस्था तथा औद्योगिक विकास व रोजगार सहित हर मोर्चे पर विफल है प्रदेश सरकार--प्रमोद तिवारी

प्रतापगढ 


19.03.2021


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 


कानून व्यवस्था तथा औद्यौगिक विकास व रोजगार समेत हर मोर्चे पर विफल है प्रदेश सरकार-प्रमोद तिवारी



 केन्द्रीय कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य एवं यूपी आउटरीच तथा कोआर्डिनेशन कमेटी के प्रभारी प्रमोद तिवारी ने प्रदेश की भाजपा सरकार के चार साल पूरे होने को पूरी तरह असफलता करार दिया है। श्री तिवारी ने कहा कि सरकार के दावों के विपरीत जमीनी हकीकत यह है कि प्रदेश मे कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट है और बेटी बचाओ तथा बेटी पढ़ाओं का नारा भी उत्तर प्रदेश मे झूठा साबित हो रहा हैै। शुक्रवार को नगर कैम्प कार्यालय पर मीडिया से रूबरू हुए सीडब्लूसी मेंबर प्रमोद तिवारी ने भाजपा पर चौतरफा हमला बोलते हुए दावा जताया कि पांच राज्यों मे भी हो रहे विधानसभा चुनाव में भाजपा का स्कोर पांच वर्सेज जीरो की हार के आंकड़े मे ही आयेगा। श्री तिवारी ने कहा कि प्रतापगढ़, प्रयागराज तथा फतेहपुर में जहरीली शराब से हुई मौतो का ताजा आंकडा साफ बयान कर रहा है कि आबकारी विभाग की मिलीभगत से बीजेपी सरकार शराब के नाम पर गरीब तबके को जहर परोस रही है। वहीं सीडब्लूसी मेंबर प्रमोद ने प्रतापगढ़, हाथरस, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बाराबंकी व उन्नाव में हाल ही में घटित घटनाओं का हवाला देते हुए कहा कि इन अंचलों मे जिस तरह से बेटियों एवं बच्चियों के साथ बलात्कार एवं सामूहिक बलात्कार की घटनाएं घट रही है उससे भी साफ जाहिर है कि सरकार की कमजोरी के चलते प्रदेश में अपराधी बेखौफ हो उठे है। उन्होनें सरकार के इस दावे पर भी तंज कसा कि अपराधी या तो जेल मे है अथवा प्रदेश छोड़कर भाग गये है ऐसे मे श्री तिवारी ने सवाल उठाया है कि आखिर यह अपराध कौन कर रहा है। बकौल प्रमोद तिवारी क्या भाजपा सरकार की अक्षमता के चलते पुराने की जगह नये अपराधी पैदा कर दिये है अथवा पुराने की जगह नये अपराधियों को रोजगार मिल गया है। श्री तिवारी ने चार साल पूरा होने पर प्रदेश सरकार से यह सवाल पूछा है कि प्रतापगढ़ समेत पचास से अधिक जनपदों में शराब से हुई मौतों के सौदागरों के खिलाफ अब तक क्या कार्रवाई की गई। उन्होनें प्रदेश में नौजवानों को रोजगार मिलने तथा औद्यौगिक समिटि के तहत उपलब्धि पर भी भाजपा से स्थिति स्पष्ट करने को कहा है। सीडब्लूसी मेंबर श्री तिवारी ने कहा कि कड़वा सच यह है कि भाजपा की सत्ता में जनप्रतिनिधियों के अधिकार कम हुए है और ब्यूरोक्रेसी हॉबी हुई है। ऐसे में बकौल प्रमोद तिवारी कीमतों मे बढोत्तरी और रिश्वत की दर चौगुना होने के साथ ब्यूरोक्रेसी का हाबी होना और विधायिका का अधिकार कम होना स्वस्थ लोकतंत्र की निशानी नही है। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर भी श्री तिवारी ने भाजपा की घेराबंदी की। उन्होनें कहा कि बीजेपी ने तरूण साहा और कांग्रेस के दिवंगत नेता सौमित मित्रा की पत्नी शिखा मित्रा को बिना मांगे और बिना सदस्यता लिये टिकट देकर यह हकीकत स्वीकार की है कि बीजेपी की पश्चिम बंगाल में कोई जमीन नहीं है और उसे वहां चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों का टोटा है। प्रमोद तिवारी ने पश्चिम बंगाल चुनाव के हवाले से कहा कि वहां बीजेपी उसे ही टिकट दे रही है जिन्हें दूसरी पाटियां या तो टिकट नहीं दे रही हैं अथवा पार्टी से निकाल रही है उन्हें ही भाजपा अब टिकट देने को मजबूर हो उठी है। सीडब्लूसी मेंबर प्रमोद तिवारी ने कहा कि हालात यह हैं कि पश्चिम बंगाल में भाजपा का कार्यकर्ता हिंसक बगावत पर उतर आया है और उम्मीदवारों के अकाल पड़ने तथा मतदाताओं के दिख रहे रूख को लेकर स्पष्ट है कि बीजेपी सौ तक का आंकडा छूने मे असमर्थ है। सीडब्लूसी मेंबर प्रमोद तिवारी ने रामायण सीरियल में मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम का किरदार निभाने वाले अरूण गोविल के भाजपा में शामिल होने का अपशगुन बताया। उन्होनें कहा कि अरूण गोविल जिस पार्टी मे जाते है वह पार्टी चुनाव हार जाती है। उन्होनें यह भी कहा कि अरूण गोविल को लेकर भाजपा की स्थिति अब और स्पष्ट हो गयी है कि यह पार्टी भगवान् श्रीराम के आदर्शो पर नहीं बल्कि फिल्मी राम को अपने आदर्श का आधार मानती है। बकौल प्रमोद तिवारी इससे यह भी स्पष्ट है कि भाजपा की आस्था भगवान श्रीराम मे नहीं बल्कि उनके नाम के व्यापार मे है। श्री तिवारी ने कहा कि संविधान की शपथ लेकर बनने वाली सरकार की जिम्मेदारी होती है कि वह समाज को जाति-धर्म या सम्प्रदाय के आधार पर न बंटने दें और जो भी बांटने की कोशिश करे उसके खिलाफ आपराधिक कार्रवाई करें। सीडब्लूसी मेंबर ने सियासी वार किया कि भाजपा की केन्द्र एवं उत्तर प्रदेश की सरकार जाति धर्म और संप्रदाय के नाम पर समाज को बांट रही है। उन्होनें भाजपा की बंटवारे की चाल को संविधान की आत्मा के विपरीत आचरण भी करार दिया। इसके पहले प्रमोद तिवारी ने संग्रामगढ़ स्थित पैतृक आवास पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। खपराही में गणेश प्रसाद तथा लालगंज के जैनपुर मे विद्याकांत मिश्र एवं मेढ़ावां मे सनी सिंह के संयोजन में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ अनुष्ठानों मे शामिल हुये। जैनपुर में आचार्य संतोष महराज ने प्रमोद तिवारी को परमार्थ के क्षेत्र में प्रभावी भूमिका के लिए श्रीअंगवस्त्रम् एवं पुष्पगुच्छ तथा तिलकांकन कर साधुवाद दिया। सीडब्लूसी मेंबर प्रमोद ने बाबा घुइसरनाथ धाम में दर्शन-पूजन कर यहां रीवर फ्रन्ट तथा पयर्टन से जुड़ी अन्य योजनाओं की प्रगति का अवलोकन किया। इस मौके पर प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल, प्रमुख ददन सिंह, चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, केडी मिश्र, सांगीपुर प्रमुख अशोक सिंह, भुवनेश्वर शुक्ल, लालजी यादव, छोटेलाल सरोज, सुधीर तिवारी, सुधाकर पाण्डेय, पप्पू तिवारी, माताफेर पाल, डा. अमिताभ शुक्ल, सूबेदार सिंह चौहान, रामबोध शुक्ल, मुरलीधर तिवारी, सौरभ शास्त्री, रामचंद्र तिवारी, छोटे सिंह, विन्देश्वरी वर्मा, जयसिंह, निसार अहमद आदि लोग मौजूद रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *