50 वर्षीय अधेड़ का रक्त रंजित शव मिलने से क्षेत्र में मचा हड़कंप,
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 13 March, 2021 17:45
- 428

प्रतापगढ
13.03.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
50वर्षीय अधेड़ का रक्त रंजित शव मिलने से क्षेत्र में मचा हड़कंप
प्रतापगढ़ जनपद के नवाबगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कोथरिया गाँव के पास अदलाबाद माइनर की पटरी पर एक 50 वर्षीय अधेड़ का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार आज सुबह जब स्थानीय ग्रामीण शौच के लिए बाहर गए थे तभी शव को देखकर उनके पैरों तले से जमीन खिसक गयी। वहां पर मौजूद लोगों ने मौजूदा ग्राम प्रधान मनोज सिंह को सूचना दी। मौके पर पहुंच कर ग्राम प्रधान ने नवाबगंज कोतवाली को सूचना पहुचाई। सूचना पाकर नवाबगंज कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।जांच के दौरान मृतक के पास से आधार कार्ड मिला जिससे मृतक की पहचान राम बहाल सरोज निवासी गमेलन का पुरवा भाद्दिव थाना संग्रामगढ़ तहसील कुंडा के रूप में हुई।पुलिस ने परिजनों को सूचना दी।फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। और घटना की जांच करने में जुटी हुई है।बताया गया है कि मृतक राम बहाल शुक्रवार को सायं 03 बजे घर से साइकिल लेकर निकला था जिसका शनिवार को सुबह रक्त रंजित शव पाया गया है। शव मिलने से जहाँ क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है वहीँ परिजनों में कोहराम मच गया है।शव देखने से प्रतीत हो रहा था कि राम बहाल की हत्या धार दार हथियार से हत्यारों ने बड़ी बेरहमी से किया है।
Comments