एडीजी लखनऊ जोन ने पड़ोसी जनपद के अधिकारियों के साथ की बैठक

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
रायबरेली।
एडीजी लखनऊ जोन ने पड़ोसी जनपद के अधिकारियों के साथ की बैठक
प्रदेश में आगामी पंचायत चुनावों व होली के त्योहार को।लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा करने के लिए सोमवार की दोपहर एडीजी लखनऊ जोन एस एन साबत रायबरेली पहुचे।जिले के ऊंचाहार में संचालित एनटीपीसी गेस्ट हाउस में उन्होंने जिले के कई सर्किलों के सर्किल आफिसर व निरीक्षकों के साथ ही पड़ोसी जनपद प्रतापगढ़ के अधिकारियों के साथ बैठक की और तैयारियों का जायजा लिया। इस बीच उन्होंने ऊंचाहार कोतवाली का निरीक्षण भी किया।
दरअसल इस समय प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनावो को लेकर ग्रामीण अंचलों में तेज सरगर्मियां चल रही है।इसके चलते पुलिस भी सतर्क है कि किसी भी तरह की कोई चूक न होने पाए जिससे कोई अप्रिय घटना हो सके।प्रदेश स्तर पर पुलिस के मुखिया ने आने अधीनस्थों के साथ मिलकर इन चुनावों को सकुशल निपटाने के लिए कई योजनाएं बनाई है।साथ ही अधिकारियों को इन सबको को लेकर जिले स्तर पर की जा रही तैयारियों का जायजा लेने व समीक्षा करने का निर्देश दिया है।
इसी के चलते आज लखनऊ जोन के एडीजी एस एन साबत रायबरेली के ऊंचाहार क्षेत्र के एनटीपीसी पहुचे।वंहा पर उन्होंने जिले के कई सर्किलों के सीओ व निरीक्षकों के साथ ही पड़ोसी जनपद प्रतापगढ़ के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और पंचायत चुनावों व आगामी होली के त्योहार को लेकर जरूरी निर्देश दिए।साथ ही दोनों जनपदों की सीमा पर हो रहे अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए जरूरी निर्देश दिया।
इसके बाद उन्होंने ऊंचाहार कोतवाली का जायजा लिया और वंहा मौजूद पुलिसकर्मियों से जानकारी ली।कोतवाली की व्यवस्था से वो संतुष्ट दिखे।ये देख वंहा मौजूद जिले के अधिकारियों व कोतवाली के स्टाफ ने राहत की सांस ली।
Comments