शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में गठित निगरानी समितियों को प्रभावी तरीके से करे सक्रिय : डीएम

शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में गठित निगरानी समितियों को प्रभावी तरीके से करे सक्रिय : डीएम

PRAKASH PRABHAW NEWS

रिपोर्ट-अभिषेक बाजपेयी


शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में गठित निगरानी समितियों को प्रभावी तरीके से करे सक्रिय : डीएम




भारत सरकार की गाइड लाइन व स्वास्थ्य प्रोटोकाल के अनुरूप कार्य करें अधिकारी : शुभ्रा

रायबरेली। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने बचत भवन के सभागार में अधिकारियों को निर्देश दिये कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में गठित निगरानी समितियों को प्रभावी तरीके से सक्रिय रखा जाये। उन्होंने समस्त एसडीएम व तहसीलदारों को निर्देश दिये कि गठित निगरानी समितियों के माध्यम से प्रतिदिन की रिपोर्ट लेकर क्षेत्र की व्यवस्थाओं को दुरूस्त रखा जाये तथा रिपोर्ट के अनुरूप जहां पर जो कमी हो उसे पूरा करें। कोविड-19 के संक्रमण को रोकने व बचाव के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये है कि भारत सरकार की गाईड लाइन व स्वास्थ्य प्रोटोकाल के अनुरूप ही गठित टीमें कार्यो को युद्ध स्तर पर करें। श्रमिक प्रवासी कामगार मजूदर व उनके परिवारों का आगमन उनके गन्तब्यों तक पहुचाने का कार्य चलता रहेगा। बसों, खान-पान, पीने के पानी, सोशल डिस्टेसिंग, सेनेटाइजन व चिकित्सकों द्वारा थर्मलस्कैनिग व स्वास्थ्य परीक्षण आदि की व्यवस्था पूरी तरह से सुदृढ रखी जाये साथ ही श्रमिकों को बसों में सकुशल तरीके से बैठकर उनके गन्तब्यों तक पहुचाने के लिए रवाना किया जाये। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन व समस्त एसडीएम को निर्देश दिये है कि क्वारंटाइन सेन्टर, शेल्टर होम, कम्युनिटी किचन की व्यवस्थाओं को दुरूस्त रखा जाये तथा प्रभारी तरीके से संचालित किया जाये यदि कही कोई कमी आ रही है तो उसे पूर्व में ही ठीक करने का प्रयास करें। जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी, समस्त क्षेत्रों के सीओं, सीएमओं, डीपीआरओ, ईओ नगर पालिका/नगर पंचायत, सभासद, ग्राम प्रधान आदि कोरोना योद्धा, चिकित्सक व स्टाफ, सफाई कर्मी व पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जाये उनसे फोन से सम्पर्क कर उनका व उनके परिवार के सदस्यों की स्वास्थ्य की जानकारी ले अगर किसी का स्वास्थ्य खराब है या किसी भी प्रकार कोई समस्या है तो उसे तत्काल चिकित्सकीय व अन्य सहायता उपलब्ध कराये। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने व बचाव के लिए कोरोना योद्धाओं का प्रत्येक दशा में सम्मान व उचित देख-भाल व विशेष ध्यान देना जरूरी है। हॉट-स्पाटस क्षेत्रों सहित अन्य क्षेत्रों में भी आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कराना जरूरी है, और 65 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति, रोगी, 10 से छोटे बच्चों को घर से बिल्कुल बाहर न निकलने दिया जाये। उन्होंने लॉकडाउन व सोशल डिस्टन्सिंग का कड़ाई से कराया जाये पालन एवं बिना मास्क व अनावश्यक घूमने वालों पर दण्डात्मक कार्यवाही करें। मुख्य चिकित्साधिकारी व गठित टीमों को निर्देश दिये कि चल रहे लॉकडाउन की समीक्षा करते हुए नई रणनीति के तहत कोरोना वायरस की चैन को तोड़ने व बचाव राहत आदि के कार्यो को युद्ध स्तर पर कराया जाये। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि टेलीमेडिसिन के माध्यम से 50 चिकित्सक की टीम है। जिनसे प्रतिदिन की रिपोर्ट प्राप्त कर निःशुल्क मरीजों को परामर्श दिया तथा जो उनका निर्धारित समय है उसमें प्रत्येक दशा में सामान्य मरीजों निःशुल्क फोन के माध्यम से परामर्श देते रहे। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन राम अभिलाष, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 संजय कुमार शर्मा, एडी स्वास्थ्य ए0के0 सिंह, एडी सूचना प्रमोद कुमार आदि कोरोना वायरस से सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *