एक्शन एड एवं विज्ञान फाउंडेशन के सहयोग से जिले में जागरूकता अभियान।
- Posted By: Alopi Shankar
- राज्य
- Updated: 22 March, 2021 19:32
- 1069

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ प्रयागराज
रिपोर्ट - नीरज शर्मा
एक्शन एड एवं विज्ञान फाउंडेशन के सहयोग से जिले में जागरूकता अभियान।
प्रयागराज जिले में एक्शन एड एवं विज्ञान फाउंडेशन के सहयोग से 8 मार्च से 1मई तक असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए जागरुकता अभियान अरुण शर्मा के नेतृत्व में ग्रामीण, कस्बों, एवं शहरों के लेबर अड्डों पर श्रम संहिता नियमों एवं सम्मान जनक कार्य के लिए एक्शन एड एवं विज्ञान फाउंडेशन के सहयोग से जिले में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें महिला श्रमिकों एवं दिहाड़ी श्रमिकों का व्यापक समर्थन मिल रहा है जिसकी मुख्य मांगे निम्नलिखित हैं:-
1. श्रमिक परिवार को मानक मानते हुए उसके आधार पर उपभोग की जाने वाली इकाई जैसे संतुलित आहार, परिवार के प्रत्येक सदस्य के लिए एक वर्ष के लिए पर्याप्त कपड़े, मकान का किराया, खाद्य सामग्री के अतिरिक्त अन्य जरूरी सामान जैसे शिक्षा, चिकित्सा, जूते, मोबाइल फोन बिल, परिवहन आदि पर किया जाने वाला खर्च के अनुसार न्यूनतम वेतन तय होना चाहिए।
2. खेती के लिए बनाये जाने वाले नियमों में न्यूनतम मजदूरी तय करते समय इस बात को सुनिश्चित किया जाए कि वहां की भौगोलिक परिस्थितियों को ध्यान में रखकर न्यूनतम मजदूरी तय हो।
3. राज्य में पीस रेट पर काम करने वाले लोगों की न्यूनतम मजदूरी एक तकनीकी समिति की सहायता से निर्धारित किया जाय।
4. राज्य को ८ घंटे के कार्य दिवस की शिफ्ट में बदलाव नहीं करना चाहिए।
5. राज्य में 10 से कम श्रमिकों को रोजगार देने वाले सभी छोटे और सूक्ष्म उद्यम को संहिता के तहत शामिल किया जाना चाहिए तथा राज्य को श्रमिकों के सुरक्षित पलायन हेतु जिला व ग्राम पंचायत स्तर पर प्रवास सुविधा केन्द्र स्थापित करने का प्रावधान करना चाहिए।
6. राज्य में इंटर प्राइज की परिभाषा के अन्तर्गत असंगठित क्षेत्र में मौजूद विभिन्न प्रकार के रोजगार को शामिल किया जाना चाहिए जिसमें घर में किये जाने वाले उद्यमों को भी शामिल किया जाना चाहिए।
7. राज्य के नियमों में यह सुनिश्चित होना चाहिए कि सभी निर्माण श्रमिकों का पंजीयन बिना किसी अपवाद के हो सके जिससे सामाजिक सुरक्षा की योजनाओं का लाभ मिल सके।
ज्ञात हो कि केन्द्र सरकार ने श्रम कानूनों को लागू किया है जिसको राज्य सरकारों को नीति निर्धारण करना है। जागरूकता कार्यक्रम में श्रमिकों ने अपनी मांगों के लिए हुंकार भरी है। यह कार्यक्रम 1मई मजदूर दिवस तक चलाया जाएगा। इस अवसर पर दिहाड़ी मजदूर संगठन के कार्यकर्ताओं एवं राष्ट्र सेवा दल के कार्यकर्ताओं का सहयोग एवं भरपूर समर्थन रहा। इस कार्यक्रम में शेष मणि सिंह, देवी प्रसाद, राम चन्द्र जैशल, मुन्ना लाल, मुकुंद लाल निषाद, पूर्णिमा निषाद, एवं लालमणि कोल आदि साथियों का सहयोग सराहनीय रहा।
Comments