खंड विकास अधिकारी की कार्यवाही से शिकायतकर्ता असंतुष्ट
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 2 November, 2020 16:02
- 558

प्रतापगढ
02.11.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
खंड विकास अधिकारी की कार्यवाही से शिकायत कर्ता असंतुष्ट।
उप-मुख्यमंत्री कार्यालय से जांच को आये शिकायती पत्र को एडीओ पंचायत कालाकांकर नजरअंदाज कर रहे हैं प्रतापगढ जनपद के विकास क्षेत्र कालाकांकर की ग्राम पंचायत क़डरौ में वर्ष 2015 की मतदाता सूची में तत्कालीन बीएलओ द्वारा लगभग 200 मतदाता दूसरे जनपद के लोगों का नाम मिलने की शिकायत पूर्व बीडीसी सुखई राम ने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या के यहाँ बीएलओ के खिलाफ शिकायती पत्र दिया जिसकी जांच को जिलाधिकारी के यहाँ से कुंडा एसडीएम के पास पहुची उसके बाद ब्लाक मुख्यालय कालाकांकर में बीडीओ को शिकायत पत्र मिला जिस पर बीडीओ व एडीओ पंचायत ने शिकायत पत्र को एक सप्ताह से ज्यादा बीत जाने पर अभी तक जांच रिपोर्ट नही भेजी जिस पर सोमवार को बीडीओ कालाकांकर के पास उपमुख्यमंत्री के सचिव का फोन घन घना उठा जिस पर बीडीओ ने अतिशीघ्र रिपोर्ट भेजने की बात कही बीडीओ का कहना है कि जांच कराई जा रही है मेरे पास और काम भी है उधर शिकायत कर्ता सुखई राम जांच को लेकर संतुष्ट नही है कहना है कि मामले को दबाने का प्रयास कर रहे है।
Comments