विपरीत दिशा से आ रहे अनियंत्रित डंफर ने महिंद्रा क्वांटो और विक्रम में मारी जोरदार टक्कर, तीन की हालत नाजुक

PPN NEWS
विपरीत दिशा से आ रहे अनियंत्रित डंफर ने महिंद्रा क्वांटो और विक्रम में मारी जोरदार टक्कर, तीन की हालत नाजुक
विक्रम में सवार आधा दर्जन से अधिक और क्वांटो के तीन घायल
मोहनलालगंज, लखनऊ।
रिपोर्ट- सरोज यादव।
पीजीआई कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत आने वाले सभा खेड़ा गांव के निकट विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार डंफर ने महिन्द्रा क्वांटो एसयूवी और सवारी से भरी विक्रम टैक्सी में जोरदार टक्कर मार दी।
जिससे दोनों गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। विक्रम टैक्सी के चालक समेत विक्रम में सवार आधा दर्जन से अधिक सवारियां जहां गंभीर रूप से घायल हो गईं वहीं क्वांटो में सवार तीन लोग भी घायल हो गए।
जिन्हें पुलिस द्वारा तत्काल उपचार हेतु ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया। जहां तीन घायलों की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। वहीं दूसरी ओर डंपर चालक मौके का फायदा उठाकर डंफर लेकर घटनास्थल से भाग निकला।
जिसे पीछा करने के बाद पकड़ लिया गया। प्रभारी निरीक्षक धर्मपाल सिंह ने बताया कि उक्त घटना सोमवार को करीब दो बजे घटी जब विपरीत दिशा में घुसे एक डंफर चालक ने तेज गति से लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए सामने से आ रही महिन्द्रा क्वांटो एसयूवी और विक्रम टैक्सी में टक्कर मार दी।
विक्रम टैक्सी में सवार सभी मजदूर छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के रहने वाले हैं जो मेदांता अस्पताल के निकट बन रहे काम्प्लेक्स में मजदूरी करने के लिए जा रहे थे।
वहीं क्वांटो में भी तीन लोग सवार थे। पुलिस सभी घायलों को ट्रामा सेंटर पहुंचाने के बाद डंफर व चालक को पकड़ कर थाने ले आई है और दोनो क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन के माध्यम से मौके हटवा दिया गया है।
Comments