पार्टी से लौट रहे परिवार की कार पेड़ से जा टकराई, दो मासूमों संग मां की मौत

पीलीभीत न्यूज
रिपोर्ट:- नीलेश चतुर्वेदी
पार्टी से लौट रहे परिवार की कार पेड़ से जा टकराई, दो मासूमों संग मां की मौत
पीलीभीत। शहर में ही एक पार्टी से लौट रहे पत्थर कारोबारी की कार हाइवे पर पेड़ से जा टकराई। हादसे में कारोबारी की पत्नी समेत उसके दो बच्चों की मौत हो गई।
पत्थर कारोबारी की हालत भी नाजुक बताई जा रही है। वहीं हादसे में एक महिला और उसके दो बच्चे भी घायल हैं। पार्टी से लौटते वक्त कार को कुछ दूर हाइवे पर ले जाकर परिवार घर लौट रहा था।
शहर के सुरभि कॉलोनी में पत्थर और टायल का काम करने वाले वैभव अग्रवाल अपनी पत्नी प्रियंका अग्रवाल व बच्चों रेनू और कृति उर्फ कनिका के साथ शहर में ही एक प्रतिष्ठित चिकित्सक के घर समारोह में गए थे।
रात में पार्टी के बाद वैभव की कार में उनका परिवार और पत्नी के अलावा बेटा इतान्त, बेटी इशानी अग्रवाल कर अलावा पत्नी की सहेली मोना कोहली व उनकी पुत्री कनिषा कोहली,अमृतांश कोहली भी सवार हो गए।
इसी बीच बच्चों ने हाइवे पर एक लॉन्ग ड्राइव की जिद कर दी। तो वैभव टनकपुर बरेली हाइवे पर कुछ दूर ले जाकर लौट रहे थे। तभी गौहनिया चौराहे से पहले ही कार पेड़ से जा टकराई। कार में सवार सभी लोग घायल हो गए। उन्हें आनन फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया।
यहां प्रियंका उनके दो बच्चे इशानी अग्रवाल और सहेली की बेटी कनिषा कोहली की मौत हो गई।कारोबारी वैभव और मोना कोहली की हालत नाजुक बताई जा रही है।
Comments