रोडवेज की टक्कर से ई रिक्शा सवार एक बालिका की मौत, चार बच्चों समेत नौ लोग घायल

रोडवेज की टक्कर से ई रिक्शा सवार एक बालिका की मौत, चार बच्चों समेत नौ लोग घायल

PPN NEWS


रोडवेज की टक्कर से ई रिक्शा सवार एक बालिका की मौत, चार बच्चों समेत नौ लोग घायल


कैसरगंज बहराइच। लखनऊ-बहराइच हाईवे स्थित अचेहरा कटी नाले के कोठारा के पास तेज रफ्तार रोडवेज बस ने पीछे से ईरिक्शा में ठोकर मार दी। जिससे ईरिक्सा में सवार एक बालिका की मौत हो गई ।जबकि चार बच्चों सहित नौ लोग घायल हो गए।


हादसा होते ही रोडवेज चालक रोडवेज से फरार हो गया । मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलो को कैसरगंज सीएचसी पहुंचाया जहां से पांच घायलो को बहराइच मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया।

कैसरगंज थाना क्षेत्र अन्तर्गत बहराइच - लखनऊ हाईवे पर अचेहरा कटी नाले के निकट कोठारा गांव के पास गुरूवार की दोपहर में लगभग दो बजे बहराइच से जरवलरोड की ओर जा रहे ई रिक्शा में पीछे से तेज रफ्तार बस ने ठोकर मार दी।

जिससे ई रिक्शा सवार जरवलरोड थाने के नयापुरा निवासनी आशिया पत्नी हनीफ,उसकी 6 वर्षीय बेटी जोया, 6 माह का पुत्र आरिफ , राबिया पत्नी जाकिर, उसका 6 वर्षीय बेटा कैफ,5 वर्षीय बेटी इकरा, शबनम पत्नी शमी ,उसका 5 वर्षीय बेटा आवेश, सिपाही नज्जो पत्नी शरीफ , शाहजहां पुत्री गुम्मा घायल हो गये ।रिक्शा चकनाचूर हो गया। हादसा होते रोडवेज चालक मौके से फरार हो गया।

जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष कैसरगंज दद्दन सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद लोगों की मदद से क्षतिग्रस्त ई रिक्शे में फंसे घायलो को बाहर निकाल कर आनन फानन में कैसरगंज सीएचसी पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने घायल बालिका जोया को परीक्षण के बाद मृत्य घोषित कर दिया ।


थानाध्यक्ष दद्दन सिंह ने बताया कि सीएचसी से आशिया, राबिया, शबनम, नज्जो , शाहजहां को मेडिकल कालेज रेफर किया गया है। यह ई रिक्शा सवार दरगाह मेले से रिक्शा बुक कराकर नयापुरा जरवलरोड जा रहे थे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *