तेज रफ्तार बस की टक्कर से कार के उड़े परखच्चे 3 घायल

Prakash prabhaw news
तेज रफ्तार बस की टक्कर से कार के उड़े परखच्चे 3 घायल
रिपोर्टर-अबू शहमा
बहराइच फखरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रुकनापुर लखनऊ बहराइच मार्ग पर तेज रफ्तार उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बस और कार में हुई टक्कर कार सवार लखनऊ निवासी दो व्यक्ति व रूकनापुर निवासी कौनेन पुत्र जाकिर हुए घायल। घटना स्थल पर पहुंची फखरपुर पुलिस। अहमदाबाद से ट्रेन के द्वारा लखनऊ पहुंचे प्रवासी मजदूरों को उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बस संख्या UP33AT58 72 से लखनऊ से बहराइच भेजा गया जिसमें 31 मजदूर प्रवासी सवार थे सामने से आ रही कार संख्या DL3CC H0840 को ठोकर मार दी जिससे कार सवार दो लोग घायल हो गए तथा अनियंत्रित बस की चपेट में आने से फखरपुर थाना क्षेत्र के रुकना पुर निवासी मोहम्मद कौनेन भी घायल हो गए तथा बस में सवार सभी लोग सुरक्षित सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंची फखरपुर पुलिस एस आई अरविंद कुमार,राघवेंद्र शाही,वीरेन्द्र मौर्य
Comments