अनियंत्रित रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

PPN NEWS
अनियंत्रित रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत
मोहनलालगंज लखनऊ
रिपोर्ट- सरोज यादव।
मोहनलालगंज के गौरा मोड़ पर तेज रफ्तार रोडवेज बस ने बाइक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिसमे बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेजा दिया।
वहीं घटना के बाद चालक बस लेकर मौके से भाग निकला। इकलौते बेटे की मौत की खबर पाकर परिजन सीएचसी पहुंचे तो कोहराम मच गया। परिवारीजनों की तहरीर पर पुलिस द्वारा बस के चालक के खिलाफ बस नम्बर के आधार पर लापरवाही का मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश में जुट गयी है।
जानकारी के मुताबिक रायबरेली जिले के हरचंदपुर थाना क्षेत्र के जोहवा सर्की मजरा विशुनपुर निवासी कुलदीप ने बताया मंगलवार की शाम को वो अपने चचेरे भाई मोलू(22) के साथ अलग-अलग बाइकों से लखनऊ जा रहा था। तभी मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के के गौरा मोड़ के पास पहुंचने पर पीछे से तेज रफ्तार में आ रही अनियंत्रित रोडवेज की वातानुकूलित बस ने मोलू की सुपर स्पेलेंडर बाइक में
जोरदार टक्कर मार दी। जिसके बाद वो बाइक समेत छिटककर दूर जा गिरा और गम्भीर रूप से घायल हो गया। वहीं दुर्घटना के बाद चालक बस समेत मौके से भाग निकला। जिसके बाद वह राहगीरो की मदद से एम्बुलेंस से चचेरे भाई मोलू को इलाज के लिये सीएचसी मोहनलालगंज लेकर गया।
जहां डाक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर परिजनो संग सीएचसी पहुंची मां सरोजनी देवी अपने इकलौते बेटे मोलू का शव देख चीख पड़ी। किसी तरह परिजनो ने उन्हे ढांढ़स बंधाया। मृतक के परिवार में मां सरोजनी देवी व सितू है,जबकि उसके पिता शिव प्रसाद की 15 साल पहले करंट लगने से मौत हो गयी थी। इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया पीड़ित परिजनो की तहरीर पर चालक व बस के खिलाफ लापरवाही का मुकदमा दर्ज किया गया है।
Comments