प्रयागराज में बोलेरो और बस मे आमने सामने से हुई टक्कर, 10 श्रद्धालुओं की मौत 19 घायल

PPN NEWS
प्रयागराज
Report -Zaman Abbas
प्रयागराज महाकुंभ आ रहे छत्तीसगढ़ के 10 श्रद्धालुओं की मौत 19 घायल: प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर मेजा थाना क्षेत्र में बड़ा हादसा रात ढ़ाई बजे हुआ।
यूपी के प्रयागराज में बोलेरो और बस मे आमने सामने से टक्कर हो गई। हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई। 19 घायल हैं। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से श्रद्धालु संगम स्नान करने के लिए आ रहे थे। हादसा प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर मेजा इलाके में रात ढ़ाई बजे हुआ।
सभी मृतक बोलेरो में सवार थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो का अगला हिस्सा टूट गया। श्रद्धालु छिटककर सड़क पर गिरे। किसी का हाथ टूटा तो किसी का सिर फट गया। कई लोग बोलेरो में ही फंस गए। शवों को बोलेरो से निकालने में 3 घंटे का समय लगा।
कमिश्नर तरुण गाबा और डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
Comments