डग्गामार वाहनों के विरुद्ध एआरटीओ ने चलाया चेकिंग अभियान

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। 18/03/2021
रिपोर्ट मिथलेश कुमार (मोनू साहू)
डग्गामार वाहनों के विरुद्ध एआरटीओ ने चलाया चेकिंग अभियान
कौशाम्बी। जनपद में सम्भगीय परिवहन अधिकारी शंकर जी सिंह व यातायात प्रभारी रविन्द्र त्रिपाठी द्वारा डग्गामार वाहनों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें बांदा से भीलवाड़ा, राजस्थान, चित्रकूट आदि स्थानो से डग्गामार बसें सवारी लेकर आवागमन भारी मात्रा में हो रहा था।
बसों के चालक न तो यूनिफार्म पहन रखें थे और न ही सीटबेल्ट लगाया था इसके साथ गलत तरीके से सीट में बढ़ोतरी करके सेफ्टी गॉड लगाया था। जिसें एआरटीओ द्वारा जुर्माना करते हुए थाना मंझनपुर के ओसा मंडी में निरुद्ध किया गया।
साथ ही एआरटीओ शंकर जी सिंह ने बताया कि परिवहन विभाग व शासन द्वारा डग्गामार वाहनों के विरुद्ध यह अभियान 22 मार्च तक निरंतर चलाया जाएगा।
Comments