प्रतापगढ में एबीएसए के अड़ियल रवैया से गांव में फैला तनाव
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 27 October, 2020 19:06
- 618

प्रतापगढ
27.10.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
प्रतापगढ में एबीएसए के अड़ियल रवैया से गाँव में फैला तनाव
प्रतापगढ़ जनपद में एबीएसए के अड़ियल रवैये से सदर ब्लाक के ढेकाही ग्राम सभा मे पंचायत चुनाव से पहले ही तनाव फैल गया है।बताते है कि शिक्षा मित्र गायत्री देवी को बीएलओ बना दिया गया।स्थानीय होने के कारण गायत्री देवी पर तरह तरह के आरोप लगने लगे तो एसडीएम सदर ने गायत्री को बीएलओ के दायित्व से मुक्त करते हुए सहायक अध्यापक विजय कुमार को बीएलओ बना दिया।आरोप है कि एसडीएम के इस आदेश पर एबीएसए सहमत नही हुए।उन्होंने एसडीएम को भेजे जबाब में लिखा कि गायत्री देवी बीएलओ का कार्य कर रही है,तहसील प्रशासन को शिक्षा विभाग के कार्यो पर भरोसा नही है तो निर्वाचन कार्य में लगे शिक्षा विभाग के सभी कर्मचारियो को हटा दिया जाय।फिलहाल एबीएसए के अड़ियल रवैये से उक्त गावँ में चुनाव से पहले ही खूनी संघर्ष के आसार बनते जा रहे है।समय रहते इस मामले को संज्ञान लेकर उच्चाधिकारियों को हस्तक्षेप करना चाहिए,जिससे कोई अनहोनी घटना न हो सके।
Comments