अखिल भारतीय किसान सभा द्वारा जिला मुख्यालय पर आयोजित किया गया एक दिवसीय भूख हड़ताल का कार्यक्रम

अखिल भारतीय किसान सभा द्वारा जिला मुख्यालय पर आयोजित किया गया एक दिवसीय भूख हड़ताल का कार्यक्रम

प्रतापगढ़

07. 09. 2020

रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी

अखिल भारतीय किसान सभा द्वारा जिला मुख्यालय पर आयोजित किया गया एक दिवसीय भूख हड़ताल का कार्यक्रम


अखिल भारतीय किसान सभा प्रतापगढ़ द्वारा जिला मुख्यालय पर सरकार की किसान एवं मजदूर विरोधी नीतियों के विरुद्ध एक दिवसीय भूख हड़ताल कार्यक्रम का आयोजन पंचमुखी मंदिर के बगल किया गया एक दर्जन लोगों ने उपवास किया । उल्लेखनीय है कि उपवास सरकार द्वारा कृषि उपज व्यापार वाणिज्य अध्यादेश 2020 मूल्य आश्वासन और कृषि सेवा पर किसान समझौता अध्यादेश 2020 लागू करने आवश्यक वस्तु संशोधन अध्यादेश लागू करने बिजली कानून संशोधन विधेयक 2020 लागू करनेके विरुद्ध एवं किसानों की उपज का समर्थन मूल्य बढ़ाए जाने, कोविड-19 से पीड़ित लोगों को प्रति माह ₹7500 सहायता प्रदान किए जाने,मनरेगा में सभी योग्य ग्रामीण मजदूरों को 200 दिनों का काम दिए जाने और मजदूरी ₹600 प्रतिदिन करने, डीजल व पेट्रोल के दाम की वृद्धि वापस लिए जाने , सार्वजनिक खाद्य सुरक्षा एवं जन वितरण प्रणाली को लागू किए जाने, किसान आयोग की सिफारिशों को लागू किए जाने,14 वर्ष के सभी बच्चों को निशुल्क शिक्षा सुनिश्चित किए जाने व माध्यमिक तक की शिक्षा मुफ्त करने,जनपद प्रतापगढ़ में तालाबी आराजी व सुरक्षित सार्वजनिक हित की भूमि पर भूमि माफियाओं का अधिकार कब्जा बढ़ता जा रहा है जिस पर रोक लगाए जाने वह अवैध कब्जा समाप्त कराए जाने,प्रतापगढ़f जनपद में छुट्टा जानवरों नीलगाय जंगली सूअर आदि फसलों को लगातार चौपट कर रहे हैं इसलिए इस पर रोक का प्रबंध करने आदि मांगों को लेकर किया गया था किसान सभा की ओर से इस संबंध में अगस्त के प्रथम सप्ताह से ही जनपद के विभिन्न गांव में सभाएं जागरूकता कार्यक्रम तहसील मुख्यालयों पर ज्ञापन एवं तहसीलों में उपवास कार्यक्रम करते हुए आज 7 सितंबर 2020 को जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय भूख हड़ताल कार्यक्रम संपन्न किया गया।

उक्त जानकारी देते हुए किसान सभा के जिला महामंत्री निर्भय प्रताप सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार कृषि मंडी समितियों को समाप्त करके किसानों का नुकसान कर रही है तथा ठेका खेती को बढ़ावा देने के चलते अब गांव गांव की खेती कंपनियां कराएंगे इससे कंपनियां मालामाल होगी किसान और मजदूर बदहाल हो जाएगा किसान पहले से ही काफी परेशान है खराब मौसम और छुट्टा जानवरों के चलते एवं जंगली जानवरों के चलते किसान पहले से परेशान था और कोविड-19 किसानों की कमर टूट गई अब ठेका की खेती लागू करके केंद्र सरकार रही सही किसानों की आस को समाप्त करना चाहती है इससे देश की कृषि आधारित व्यवस्था पूरी तरह नष्ट भ्रष्ट हो जाएगी।

उपवास कार्यक्रम में प्रमुख रूप से किसान सभा के जिला अधक्ष कमरुद्दीन, उपाध्यक्ष त्रिभुवन नाथ शर्मा रामदुलार यादव चंद्रभान सिंह कोषाध्यक्ष विनोद सुमन रामबरन सिंह जिला मंत्री भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, मजदूर नेता हेमंत नंदन ओझा राजमणि पांडे पूर्व जिला महामंत्री श्याम शंकर शर्मा संतलाल जितेंद्र बहादुर सिंह आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *