मकन्द्रूगंज चौकी इंचार्ज ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान-- मचा हड़कंप
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 14 March, 2022 23:10
- 483

प्रतापगढ
14.03.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
मकन्द्रूगंज चौकी इंचार्ज ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान--मचा हड़कंप
प्रतापगढ़ जिले के शहरी क्षेत्र की सड़कों पर अतिक्रमण के कारण पैदल चलना भी दूभर हो गया है। नासूर बन चुके अतिक्रमण पर रविवार की शाम से पुलिस प्रशासन मुनादी कर अतिक्रमण हटाओ का अभियान चलाया।अतिक्रमण के चलते आए दिन एंबुलेंस जाम के झाम में जूझती रहती है।बीते दिन जिले के कप्तान सतपाल अंतिल भी इसी जाम में फंसे हुए थे।कप्तान के निर्देशानुसार मकन्द्रूगंज चौकी इंचार्ज पुष्पराज सिंह अपने दल बल के साथ शहरी क्षेत्र मेडिकल कॉलेज से चौक तक मुनादी कर पैदल ही मार्च किया और दो दिन के अंदर दुकानदार अपनी दुकान के बाहर रोड पर फैलाए हुए हैं समान।उसे तत्काल प्रभाव से अंदर कर ले अन्यथा होगी कार्यवाही।इस दौरान सड़क किनारे लगाए गए फास्ट फूड और अन्य काउंटर सहित फल सब्जी के ठेले भी हटाए गए।पुलिस की कार्यवाही को देखते हुए दुकानदारों ने अपने सामान उठाकर वहां से खिसक जाना ही बेहतर समझा।फल और सब्जियों की ठेले लगाकर जगह-जगह अतिक्रमण कर लिया गया था।पुलिस प्रशासन ने कई बार अभियान चलाकर अतिक्रमणकारियों को खदेड़ दिया था।लेकिन दूसरे दिन से फिर से वही अपने सामान दुकानों के आगे रख लेते है।अचानक चले अभियान से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा रहा।
Comments