थाना पिपरी में एससी/एसटी एक्टअभियुक्त गिरफ्तार
- Posted By: Anil Kumar
- राज्य
- Updated: 9 July, 2020 22:32
- 798

प्रकाश प्रभाव न्यूज
कौशाम्बी । 9 जुलाई 2020
रिपोटर-राहुल यादव पिपरी
थाना पिपरी में एससी/एसटी एक्ट में अभियुक्त गिरफ्तार
सीओ चायल डा कृष्ण गोपाल सिंह व थानाध्यक्ष पिपरी अतुल कुमार सिंह को मिली सफलता
मुखबिर की सूचना पर पिपरी पुलिस ने दिया दबिश, किया गिरफ्तार
एसपी कौशांबी के निर्देशन में सीओ चायल के पर्यवेक्षण में चायल सर्किल में लगातार हो रही वांछितो/इनामिया/गैंगेस्टरो/गौतस्करों की गिरफ्तारी
पिपरी/कौशाम्बी
पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन सिंह के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी चायल डा कृष्ण गोपाल सिंह के निकट पर्यवेक्षण में आज 9 जुलाई की थाना पिपरी पुलिस द्वारा प्रभावी कार्रवाई करते हुए स्थानीय थाने में पंजीकृत एससी/एसटी एक्ट में वांछित दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया.
वांछित अभियुक्तों भगवत प्रसाद मिश्रा बबलू पुत्र अवध नारायण मिश्रा तथा संतोष सिंह उर्फ रविकेश प्रताप सिंह पुत्र भगत सिंह निवासी गण भोजपुर थाना पिपरी कौशांबी को ग्राम बजहा में मुखिबर की सूचना पर दबिश देकर पिपरी पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया।
Comments