अभी भी खुले में शौच जाने को मजबूर ग्रामीण

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी । 10 जून 2020
रिपोटर-राहुल यादव पिपरी
विकाश खण्ड मंझनपुर के पवारा गांव में बना आधा अधूरा शौचालय, अभी भी खुले में शौच जाने को मजबूर ग्रामीण
अधूरे शौचालय का निर्माण कर प्रधान व सेक्रेटरी मोदी के सपने को करेंगे साकार, जब ग्रामीणों ने शौचालय में घोटाला का कारनामा सामना मीडिया के सामने रखा तो सेक्रेटरी व प्रधान ने ग्रामीणों पर बना रहे दबाव. प्रधान व सेक्रेटरी की मिली भगत से सरकारी धन का बंदर- बांट करने का आरोप.
इसी सेक्रेटरी की शौचालयों घोटालों की कई बार हो चुकी शिकायत उसके बावजूद भी सेक्रेटरी पर नही हो सकी कार्यवाई, आखिर सेक्रेटरी पर कार्यवाई करने से क्यों कतरा रहे आलाधिकारी, कई शिकायतों के बावजूद भी सेक्रेटरी पर क्यों मेहरबान है आलाधिकारी, लोगों के मन मे उठ रहे तरह तरह के सवाल! ग्रामीणों ने उच्चधिकरियों का ध्यान आकृष्ट कर निस्पक्ष जांच कर घोटाले में लिप्त लोगों की कार्यवाई करने की मांग।
Comments