अब तहसील परिसर में थर्मल स्क्रिनिग के बाद ही मिलेगा प्रवेश

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
मोहनलालगंज, लखनऊ
अब तहसील परिसर में थर्मल स्क्रिनिग के बाद ही मिलेगा प्रवेश
रिपोर्ट , शशांक मिश्रा
मोहनलालगंज तहसील में मंगलवार को खतौनी काउंटर पर लोगो की भीड़ जुट गई थी। खतौनी निकालने के लिए लाइन में खड़े लोग एक दूसरे से सटकर खड़े हो गए थे। लाइन में खड़े कई लोग मास्क भी नही लगाये थे। कुछ लोगों ने फोटो खींच कर सोशल मीडिया में भी वायरल किया था।जिसकी खबर सभी दैनिक अखबारों में प्रमुखता से छपी इसके बाद बुधवार को तहसील प्रसाशन ने सेनेटाइजर करने के साथ स्कैनिग के बाद प्रवेश दिया।
मंगलवार को तहसील में बने खतौनी काउंटर पर लोगो की भीड़ जुट थी। खतौनी निकालने आने वाले लोग सोशल डिस्टेंसिग भी भूल गए। एक दूसरे से सटकर खड़े हो गए। लाइन में लगे कई लोग तो मास्क तक नही लगाय थे। जिससे कई लोग खतौनी निकालने पंहुचे लोग भीड़ देख कर बिना खतौनी निकलवाये वापस चले गए।
कुछ लोगो ने भीड़ देख कर फोटो खींच कर सोशल मीडिया में भी वायरल कर दी थी।वही बुधवार को तहसीलदार विवेकानंद मिश्रा ने सेनेटाइज करने वाले मशीन लगा तहसील के मुख्य गेटों को बंद कर वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी साथ ही थर्मल स्कैनिग के बाद आने वाले लोगो को प्रवेश दिया।जिसके चलते तहसील परिसर में खतौनी काउंटर के अलावा सोशल डिस्टिंग भी देखने को मिली।
Comments