अब घर के पास ही मिल जायेंगे छाया व अंतरा

अब घर के पास ही मिल जायेंगे छाया व अंतरा

PPN NEWS

अब घर के पास ही मिल जायेंगे गर्भ निरोधक छाया व अंतरा 


फतेहपुर। 

परिवार नियोजन के साधन अंतरा इंजेक्शन व छाया गोली के लिये इच्छुक दंपति को जिला अस्पताल या सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मिल जायेंगे। इसके लिये आशा व आंगनबाडी कार्यकर्ता से संपर्क किया जा सकता है। दंपति को जागरूक करने के लिये स्टाफ का प्रशिक्षण शुरू होगा। 


परिवार नियोजन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा0 एसपी जौहरी ने बताया कि सही समय पर गर्भधारण, बच्चों के मध्य उचित अंतराल, मातृ एवं शिशु मृत्यु को कम करने में गर्भ निरोधक साधन उपयोगी है।


20 वर्ष से कम आयु में गर्भधारण करने वाली माताओं व उनके शिशुओं में मृत्यु की आशंका बढ जाती है। अंतरा व छाया गर्भधारण रोकने के लिये प्रचलित माध्यम है। अंतरा इंजेक्शन प्रत्येक तीन महीने पर दिया जाता है यह लंबी अवधि तक गर्भधारण से बचाता है। बच्चों के मध्य अंतराल बढाने में सहायता करता है।


इसका इस्तेमाल 45 साल तक की महिलायें कर सकती है। स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिये भी यह सुरक्षित है। गर्भाशय और अंडाशय के कैंसर से बचाव भी करता है। छाया ओरल पिल्स है। इसे तीन महीने तक सप्ताह में दो बार, उसके बाद सप्ताह में एक बार लेना होता है। यह किसी भी उम्र में खाई जा सकती है। 


हर दंपती तक होगी पहुंच 

परिवार नियोजन विशेषज्ञ प्रताप सिंह ने बताया कि अभी तक अंतरा इंजेक्शन व छाया गोली केवल बडे सरकारी अस्पतालों व सीएचसी पर ही उपलब्ध थी। इससे काफी इच्छुक दंपतियों को अंतरा व छाया नहीं मिल पाते थे।


परिवार नियोजन कार्यक्रम के अंतर्गत अब हर दंपती तक इनकी पहुंच होगी। अब बुधवार व शनिवार को उपस्वास्थ्य केंद्र, आंगनबाडी केंद्र, स्कूल व सार्वजनिक भवनों में मनाये जाने वाले ग्राम स्वास्थ्य व पोषण दिवस को छाया ग्राम स्वास्थ्य व पोषण दिवस के रूप में मनाया जायेगा। अन्य आयोजन रोस्टर के अनुसर होते है।


इनमें कंडोम, नसबंदी व अन्य गर्भ निरोधकों के अलावा छाया गोली को विशेष रूप से बढावा दिया जायेगा। अंतरा इंजेक्शन के प्रति दंपतियों को जागरूक किया जायेगा। शहरी व ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर भी यह सुविधा मिलेगी।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *