आवास आवंटन में धांधली मामले में ग्राम पँचायत अधिकारी निलम्बित

आवास आवंटन में धांधली मामले में ग्राम पँचायत अधिकारी निलम्बित

पी पी एन न्यूज

आवास आवंटन में धांधली मामले में ग्राम पँचायत अधिकारी निलम्बित

(कमलेन्द्र सिंह)

खागा/फ़तेहपुर 

पी एम आवास समेत विकास कार्यों में धाँधली बरतने के आरोप में दोषी पाए गये विजयीपुर विकास खण्ड के गढ़ा ग्राम पँचायत के पँचायत सचिव विकास कुमार कसोधन जिला विकास अधिकारी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

गौरतलब हो कि विगत कुछ दिनों पूर्व गढ़ा ग्राम पँचायत की निवासिनी संगीत देवी व प्रेमा देवी ने पी एम आवास योजना में आरोपित पँचायत सेक्रेटरी द्वारा पात्रों को गलत ढंग से अपात्र घोषित करने की शिकायत सी डी ओ से करते हुए पूरे मामले की जाँच करने की माँग की थी।

मामले में गम्भीरता दिखाते हुए मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश ने मामले की जाँच के लिये परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण को निर्देशित किया था।

जाँच अधिकारी ने जाँच के दौरान पाया कि आरोपित सचिव ग्राम पँचायत गढ़ा विकास कुमार ने शिकायत कर्तियो समेत जिन 13 लोगों के नाम पात्रता सूची से हटाया था। वो पूरी तरह आवास योजना के पात्र थे।

जाँच अधिकारी ने जाँच रिपोर्ट सी डी ओ को सौंपी थी। जिसमें ग्राम पँचायत अधिकारी पर ग्रामीणों द्वारा लगाए गये सारे आरोप पूर्णतयः सत्य पाए गये।

जिस पर सी डी ओ सत्य प्रकाश ने जिला विकास अधिकारी अशोक निगम को दोषी पँचायत सेक्रेटरी विकास कुमार कसोधन को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिये थे।

जिसके अनुपालन में जिला विकास अधिकारी  निगम ने उपरोक्त पँचायत सेक्रेटरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *