निगोहां क्षेत्र मे आवारा सांड के हमले से बुजूर्ग की मौत

निगोहां क्षेत्र मे आवारा सांड के हमले से बुजूर्ग की मौत

प्रकाश प्रभाव

निगोहां क्षेत्र मे आवारा सांड के हमले से बुजूर्ग की मौत

रिपोर्ट,मो आरिफ़

लखनऊ जिले भर में आवारा पशुओं का आतंक है वही मोहनलालगंज ब्लाक क्षेत्र के भगवानपुर में आवारा सांड के हमले में एक बुजुर्ग की मौत हो गई जिससे इलाके मे हड़कंप मच गया ।

इससे पहले भी सांड के हमले में कई लोग जान गंवा चुके हैं। आवारा पशु गांव के खेतों व मुख्य सड़कों पर डेरा जमाए हैं पर प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है।

निगोहां थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव के पास सुबह को लगभग 6 बजे लगभग 65 वर्षी बुजूर्ग मो यासीन बाग की तरफ किसी काम से जा रहे थे तभी आवारा सांड ने हमला कर दिया जिससे बुजूर्ग मो यासीन घायल हो गया जिसके बाद

यह देख आसपास के लोग दौड़े व किसी तरह सांड को खदेड़ कर भगाया। तब तक मो यासीन काफी जख्मी हो चुके थे।

वही घटना की सूचना पाकर परिवारीजन मौके पर पहुंचे। आननफानन मे परिवार के लोगों ने बुजुर्ग मो यासीन को मोहनलालगंज सीएचसी में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने मो यासीन को म्रतक घोसित कर दिया मो यासीन की मौत की खबर जब गांव पहुची तो गांव मे हड़कंप मच गया म्रतक मो यासीन के एक लडका व चार बेटिया है।

वही आवारा जानवरो के प्रति गांव के लोगो की काफी आक्रोश भी देखने को मिला ग्रामीणो का कहना है की ग्राम पंचायत मे गौ,आश्रय केंद्र ना होने की वजह से ऐसा हादसा हुआ जिससे मो यासीन को अपनी जान गवानी पडी़ वही प्रशासन जानकर भी अनजान बना हुआ है।

वही जब पूरे मामले मे सचिव अनुज त्यागी से बात की गयी तो सचिव ने बताया की लोगो की सुरक्षा को देखते हुए जल्द ही हमलावर सांड को पकड़वाया जाता है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *