आवारा सांड के हमले से बुजुर्ग महिला की मौत, गांव वालों में आक्रोश

आवारा सांड के हमले से बुजुर्ग महिला की मौत, गांव वालों में आक्रोश

प्रकाश प्रभाव न्यूज़



कौशाम्बी। 18/09/2021



मिथलेश कुमार (मोनू साहू)

असि0 ब्योरों कौशाम्बी



आवारा सांड के हमले से बुजुर्ग महिला की मौत, गांव वालों में आक्रोश



कौशाम्बी। सैनी कोतवाली क्षेत्र के चक बख्तियारा परसीपुर निवासी वृद्ध महिला कलावती उम्र लगभग 70 वर्ष पत्नी बच्चुराम घर के बाहर बैठी थी, दो आवारा छुट्टे सांड आपस मे लड़ रहे थे, तभी अचानक साड़ ने महिला के ऊपर हमला कर दिया, हमले से महिला गम्भीर रूप से घायल हो गयी कुछ देर में ही बुजुर्ग महिला की मौत हो गयी है। महिला की मौत के बाद परिजनों  में कोहराम मच गया। बुजुर्ग महिला के पुत्र रामपाल की सूचना पर सैनी कोतवाली के उपनिरीक्षक अजहर जमाल मय हमराहियों मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करवाकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है वहीं ग्रामीणों में आवारा सांडों के आतंक से जिम्मेदारों के प्रति गहरा आक्रोश पनप रहा है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *