आवारा कुत्तों के खौफ से आतंकित है शहर के लोग, बच्चे हो रहे शिकार

आवारा कुत्तों के खौफ से आतंकित है  शहर के लोग, बच्चे हो रहे शिकार

PPN NEWS

ग्रेटर नोएडा

रिपोर्ट, विक्रम पांडेय

आवारा कुत्तों के खौफ से आतंकित है  शहर के लोग, बच्चे हो रहे शिकार


ग्रेटर नोएडा : आवारा कुत्ते इन दिनो आतंक का पर्याय बन गए है सेक्टर व सोसायटियों की सड़कों पर कुत्तों की दहशत से पूरा शहर त्रस्त है। आए दिन खूंखार कुत्ते लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं। ताजा मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित ग्रेटर नोएडा वेस्ट की इको विलेज 2 सोसाइटी का है जहाँ एक बच्चे के अवारा कुत्ते ने हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया । सोसाइटी वासियों का कहना है बिल्डर, प्रशासन  पुलिस से शिकायत करने के वावजूद कोई कारवाही नहीं हो रही है।  


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो ग्रेटर नोएडा वेस्ट की इको विलेज 2 सोसाइटी का है जहाँ एक बच्चे के अवारा कुत्ते ने हमला कर बच्चे सीने व हाथ बुरी तरह से घायल कर दिया सोसाइटी वासियों का कहना है बिल्डर, प्रशासन पुलिस से शिकायत करने के वावजूद कोई कारवाही नहीं हो रही है।  कुत्तों की समस्याएं लगातार बढ़ती जा रही है, पांच-छह कुत्ते झुंड में रहते हैं बच्चे ज्यादातर इनका शिकार हो रहे हैं। 


आवारा कुत्तों कुत्तों का आतंक इस कदर है कि शाम ढलते ही लोग घरों से निकलना बंद कर देते है। बच्चे खेलने के लिए भी नही जा पा रहे है। उनके मां-बाप उन्हें बाहर नहीं निकलने दे रहे हैं और वे अपने घरों में कैद होकर रह गए हैं। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में 15 दिनों के आधा दर्जन से ज्यादा लोग कुत्ते के हमलो का शिकार हो चुके हैं इसके लिए ग्रेटर नोएडा वेस्ट निवासी मनीष कुमार का कहना है कि ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी अथॉरिटी, बिल्डर, और जो मेंटेनेंस एजेंसी है उस से भी बात की गई है लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकाल पाया है।


ग्रेटर नोएडा वेस्ट की इकोविलेज, स्टेलर जीवन, लारेजिडेसिया, पामओलंपिया, गौर सिटी समेत ग्रेनो के अल्फा, बीटा, गामा, सिग्मा, सेक्टर-36, 37 डेल्टा, स्वणनगरी समेत अन्य सेक्टरों में लगातार लोग कुत्तों के आतंक से खौफजदा है। लोगों का आरोप है कि कुत्तों का स्वभाव ही बदल गया है। लोगों को देखते हुए कुत्ते काटने को दौड़ उठते है। गौर सिटी के रेजिडेंस तो कुत्तो की समस्यो को लेकर कैन्डल मार्च तक निकाल चुके है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *