आधे घंटे की आधी ने मचाई तबाही, बारिश ने धो डाला, लगा शहर में भीषण जाम

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
नोएडा
Report - Vikram Pandey
10.06.2020
आधे घंटे की आधी ने मचाई तबाही, बारिश ने धो डाला, लगा शहर में भीषण जाम
नोएडा में शाम को आई तेज आंधी के साथ बारिश ने काफी तबाही मचाई है। सड़कों पर काफी सारे पेड़ों गिर गए हैं, जिनसे यातायात बाधित हुआ है। डीएनडी पर लगाए बड़ा बोर्डिंग गिर जाने से डीएनडी पर जाम लगा हुआ है। इसके अलावा सेक्टर 14a के पास एक पेड़ भी जाने से सड़क जाम हुई है। डीएनडी से फिल्म सिटी के रास्ते पर जाम लगा हुआ है। नोएडा सेक्टर 18 के अंडर पास में तेज बारिश के कारण बारिश का पानी भर गया है। जिससे भी ट्रैफिक प्रभावित हुआ है। आंधी के कारण कई सेक्टरों की विद्युत व्यवस्था भी प्रभावित हुई है अधिकारी आकलन करने में लगे हैं कि कितना नुकसान हुआ है और व्यवस्था को दुरुस्त करने में लगे हैं।
आंधी के गुजर जाने के बाद यह नजारा है नोएडा को दिल्ली से जोड़ने वाले डीएनडी का जहां जगह जगह पर लगे होर्डिंग सड़कों पर धराशाई हुए पड़े हैं। जिसके कारण डीएनडी पर पूरी तरह ट्रैफिक बाधित हो गया है। प्राधिकरण के अधिकारी क्रेन लेकर इन होल्डिंग को हटाने में लगे हैं। जिससे याताया व्यवस्था को फिर से सुचारु किया जा सके। ऐसा ही नजारा नोएडा के कई सड़कों पर जगह-जगह देखने को मिल रहा है जहां सड़कों पर पेड़ गिरने से जगह-जगह ट्रैफिक बाधित हुआ है
आंधी के बाद आई तेज बारिश ने भी काफी नुकसान पहुंचाया है नोएडा के सेक्टर 18 अंडरपास में पानी भर गया इसे निकालने में की कोशिश में अधिकारी लगे हैं। बारिश और पेड़ों के गिरने के कारण नोएडा में एक लंबा जाम लग गया है यह जाम नोएडा के फिल्म सिटी से लेकर सैक्टर 14 तक लगा हुआ है इसके अलावा आँधी के कारण विद्युत व्यवस्था भी प्रभावित हुई है। इस को दुरुस्त करने में बिजली विभाग के कर्मचारी लगे हुए हैं कोई अधिकारी आकलन कर रहे हैं कि कितना नुकसान हुआ है।
Comments