आठ हॉटस्पॉट इलाके बने ग्रीन जोन

आठ हॉटस्पॉट इलाके बने ग्रीन जोन

Prakash Prabhaw News

आठ हॉटस्पॉट इलाके बने ग्रीन जोन

16may 2020


विशाल अवस्थी की रिपोर्ट


बहराइच। जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रशासन ने आठ इलाकों को हॉटस्पॉट घोषित किया था। इस पर इन इलाकों को पूरी तरह से सील कर दिया गया था। 21 दिनों तक यहां किसी नये मरीज के नहीं मिलने पर क्षेत्र के हॉटस्पाट को खोल दिया गया। इन इलाकों के ग्रीन जोन घोषित होने के बाद घरों से निकले लोगों ने राहत की सांस ली। इससे करीब डेढ़ लाख की आबादी को राहत मिली है।


अप्रैल के अंतिम सप्ताह में भाजपा नेता की बहू समेत एक साथ आठ लोगों के कोरोना संक्रमित मिलने पर जिले के छह स्थानों को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया था। 23 अप्रैल को प्रशासन ने शहर के मोहल्ला गुलामअलीपुरा, नानपारा के माघी-सरैया, तेजवापुर के केशवापुर, रामगांव के फत्तेपुरवा, दरगाह के वजीरपुर और अचौलिया को हॉटस्पॉट बनाया था।

इसके बाद बौंडी के केलागांव और शहर के बख्शीपुरा मोहल्ले को हॉटस्पॉट बना दिया गया। 21 दिन तक नये केस नहीं मिलने पर प्रशासन की ओर से शनिवार को इन सभी इलाकों को ग्रीन जोन में शामिल कर दिया गया। इलाकों में सील किए गए रास्तों को खोल दिया गया है। इससे करीब डेढ़ लाख की आबादी ने राहत की सांस ली है। नगर मजिस्ट्रेट जयप्रकाश ने बताया कि डीएम के आदेश के बाद हॉटस्पॉट क्षेत्रों को ग्रीन जोन में शामिल कर दिया गया है।

सदर तहसील क्षेत्र में विकास खंड रिसिया के ग्राम लखैया जदीद को ही अब हॉटस्पॉट की श्रेणी में रखा गया है। यहां पर 26 अप्रैल के बाद मरीज मिले थे। ऐसे में 21 दिन की समयसीमा पूरी करने के बाद ही इसे ग्रीन जोन में शामिल किया जाएगा। एसडीएम सदर रामचंद्र यादव ने बताया कि यहां पर हॉटस्पॉट के नियम लागू रहेंगे।


Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *