भूपियामऊ चौकी पुलिस की निष्क्रियता से क्षेत्र में बढा चोरों का आतंक

भूपियामऊ चौकी पुलिस की निष्क्रियता से क्षेत्र में बढा चोरों का आतंक

प्रतापगढ 




27.04.2022




रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



भुपियामऊ चौकी पुलिस की निष्क्रियता से क्षेत्र में बढा चोरों का आतंक



प्रतापगढ़।प्रतापगढ जनपद के नगर कोतवाली के भुपियामऊ चौकी पुलिस की निष्क्रियता के चलते चोरों के हौसले बुलंद है।जिसके कारण आए दिन गांव में चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं।घटना को अंजाम देने के बाद चोर आसानी से निकल भागते है लेकिन स्थानीय पुलिस पर कोई असर नहीं पड़ता दिख रहा है ऐसा लगता है जैसे पुलिस ने छूट दे रखी हो।लगातार चोरियां होने के बावजूद भी अभी भी पुलिस निष्क्रिय बनी हुई है।एक महीने से चोरी की वारदातें बढ़ी हैं।चौकी क्षेत्र के कई स्थानों पर चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं।ताजा मामला बीते मंगलवार की रात में आर पी एस एकेडमी धारूपुर में एक दर्जन पंखे खोलकर चोरों ने दिया घटना को अंजाम।यही नहीं पिछले कुछ दिनों में भैंस व दर्जन से अधिक बकरियां जैसे कई वारदात अंजाम दे चुके हैं चोर।चौकी क्षेत्र राजगढ़,त्रिगुनाईतपुर,भुपियामऊ धारूपुर इन गांवो में अभी तक चोरों ने चोरी का अंजाम दे चुके हैं।कुछ ही चोरी के मामले सामने आए तो वही कई चोरियों के मामले दबा दिए गए।आए दिन क्षेत्र में हो रही चोरियों से ग्रामीणों में भय व्याप्त है।चोरों ने कई घटनाओं का अंजाम दे दिया।लेकिन पुलिस किसी भी घटना से पर्दा उठाने में नाकाम ही रही है।घटनाओं के बाद पुलिस के पास खाली लकीर पीटने के अलावा कुछ भी हाथ नहीं लग पा रहा है। गस्त के बजाय चौकी के कुछ सिपाही जगह जगह बैठकर करते है शराब पार्टी और घंटों गपशप जिससे चोरों के और हौसले बुलंद हो गए हैं।एक माह में करीब लगभग आधे दर्जनों जगह चोरी की वारदातें हो चुकी हैं।जिसका प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए पीड़ित थाने से लेकर चौकी तक का चक्कर लगाते नजर आ रहा है।लोगों का कहना है कि पुलिस की निष्क्रियता के चलते यहां वारदातें बढ़ रही हैं।कहा की पुलिस रात को गश्त के नाम पर खानापूर्ति कर रही है और जगह जगह वसूली करते नजर आ रहे है।पुलिस की सक्रियता बढ़ती है,तो आए दिन क्षेत्र में वारदातों को अंजाम दे रहे चोरों को आसानी से पकड़ा जा सकता है।देखना है कि ऐसे चोरी की बढ़ रही घटनाओं पर जिले के कप्तान सतपाल अंतिल संज्ञान लेते हैं या फिर चोरों के होगें हौसले बुलंद हैं।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *