आसमान से गिरी बिजली 02 युवक हुये घायल।

प्रकाश प्रभाव न्यूज
आसमान से गिरी बिजली 02 युवक हुये घायल।
जनपद अमेठी के तहसील तिलोई क्षेत्र के ब्लांक बहादुर पुर में गुरुवार की दोपहर से हो रही भारी बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से बहादुरपुर ब्लाक क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्रामसभा उड़वा निवासी रहीस पुत्र उस्मान,इमरान पुत्र जाहिद घर पर बैठे थे, भारी बारिश के बीच गिरे वज्रपात से दोनों युवक बुरी तरह झुलस गए, आनन फानन ग्रामीणों की मदद व एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिए सीएचसी फुरसतगंज में भर्ती कराया गया। उड़वा निवासी नौशाद ने बताया कि तेज बारिश के चलते सभी लोग घर पर ही थे,अचानक आकाशीय बिजली गिरने से परिवार के दो युवक झुलस गये हैं जिन्हें आनन-फानन में एंबुलेंस के माध्यम से सीएचसी फुरसतगंज पहुंचाया गया है जहां सभी का डॉक्टरों के द्वारा इलाज किया गया सीएचसी फुरसतगंज के डॉक्टर एच.पी यादव ने बताया कि आज जायस थाना क्षेत्र के उड़वा गांव के 2 लोगों को यहां भर्ती कराया गया है. प्राथमिक उपचार के बाद पुनः घर भेज दिया गया है,सभी की हालत स्थिर है। फिर भी ग्रामीण लोगों में खौफ का माहौल बना हुआ है। ब्यूरो रिपोर्ट इसराफील खान
Comments