ग्राम अघिया में मतदान कर्मियों से मारपीट करने तथा बैलेटबाक्स में पानी डालने वाले 04 आरोपी गिरफ्तार
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 30 April, 2021 17:02
- 419

प्रतापगढ
30.04.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
ग्राम अघिया में मतदान कर्मियों से मारपीट करने तथा बैलेट बाक्स में पानी डालने वाले 04 आरोपी गिरफ्तार
दिनांक 19.04.2021 को दिन में करीब 01ः20 बजे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदान के दौरान थाना कुण्डा के ग्राम अघिया मतदान केन्द्र पर लगभग 50-60 की संख्या में अराजक तत्वों द्वारा मतदान केन्द्र में घुसकर मतदान कर्मियों से मारपीट करते हुए मत पेटिका में पानी डाल दिया गया था। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 152/21 धारा 147, 332, 427, 171एफ भादवि, धारा 135ए लो0प्र0अधि0 व धारा 7 सीएलए एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया था।प्रभारी निरीक्षक कुण्डा राकेश कुमार मह टीम द्वारा थानाक्षेत्र के ग्राम अघिया से उक्त घटना से सम्बन्धित 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। पूर्व में घटना से संबंधित 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है व शीघ्र ही घटना से जुड़े अन्य अभियुक्तों को चिह्नित कर गिरफ्तारी सुनिश्चित की जायेगी। गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-01. अनिल सरोज पुत्र श्रीपाल नि0 अघिया थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ़।02. फरहान खां पुत्र शमीम खां नि0 अघिया थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ़।03. अमर कुमार पाल पुत्र स्व0 सुखराम पाल नि0 अघिया थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ़।
04. मो0 ताहिर पुत्र मो0 तैयब नि0 अघिया थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ़।पुलिस टीम- प्रभारी निरीक्षक कुण्डा राकेश कुमार मय टीम थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ़।
Comments