आरटीआई मांगने व भ्रष्टाचार की शिकायत करना किसान नेता को पड़ा महंगा

आरटीआई मांगने व भ्रष्टाचार की शिकायत करना किसान नेता को पड़ा महंगा

आरटीआई मांगने व भ्रष्टाचार की शिकायत करना किसान नेता को पड़ा महंगा



दबंग प्रधान पुत्र ने हथियारबंद साथियों के साथ दलितों को पीटा


प्रकाश प्रभाव न्यूज़


कौशाम्बी। सराय अकिल थाना क्षेत्र के किशनपुर अंबारी गांव के बिगड़ैल ग्राम प्रधान के पुत्र ने गुरुवार को एक बार फिर अपने एक दर्जन से ज्यादा हथियारबंद साथियों के साथ दलित बस्ती में हमला कर दिया। जहां प्रधान पुत्र ने भारतीय कृषक दल  से  सिराथू विधानसभा के प्रत्याशी रहे दलित नेता जेतवन प्रताप पर जानलेवा हमला कर दिया। जिसके बाद गांव में दहशत का माहौल पसर गया। प्रधान पुत्र गांव में भ्रष्टाचार की शिकायत व गांव के विकास के  कार्यों की जन सूचना मांगे जाने से नाराज था। इसके पूर्व भी प्रधान पुत्र का विवादों से वास्ता रहा है। 


मिली जानकारी के अनुसार किशनपुर अंबारी गांव में गुरुवार की दोपहर ग्राम प्रधान के पुत्र पिंटू ने अपने एक दर्जन से ज्यादा साथियों के साथ गांव की दलित बस्ती में हमला कर दिया जहां सिराथू विधानसभा में प्रत्याशी रहे दलित नेता जेतवन प्रताप सहित, आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में पहुंचा दिया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। जिसमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है वहीं खबर है कि इन दलितों की पिटाई करने के बाद प्रधान पुत्र अस्पताल में पहुंचकर फिर से दलितों को धमकाते हुए कहा है कि उनकी सत्ता में लंबी पकड़ है कोई कार्रवाई नहीं होगी। यह किसी ने मुकदमा लिखाने की कोशिश की उसे जान से हाथ धोना पड़ेगा मामले में पीड़ितों ने थाना पुलिस को लिखित तहरीर दे दिया है। लोगों का आरोप था कि प्रधान पुत्र गांव में आए विकास कार्यों में हुई भ्रष्टाचार की शिकायत व गांव में कराए गए विकास कार्यों की जनसूचना से सूचना मांगने के चलते नाराज चल रहा था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है खबर लिखे जाने तक मुकदमा दर्ज नहीं हो सका घायलों में राम सुचित, जेतवान, सुशील कुमार, अमित कुमार, संतोष कुमार, लालती देवी आदि हैं।


मिथलेश कुमार ( मोनू साहू ), क्राइम रिपोर्टर

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *