होम्योपैथिक विभाग द्वारा कराया गया इस दवा का वितरण

होम्योपैथिक विभाग द्वारा कराया गया इस दवा  का वितरण

होम्योपैथिक विभाग द्वारा कराया गया इस दवा  का वितरण

पी पी एन न्यूज

(कमलेन्द्र सिंह)

फतेहपुर।


आवाम को इन दिनों तेजी से फैल रहे कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाने के सोमवार को होम्योपैथिक अस्पतालों के डॉक्टरों व कर्मियों द्वारा गाँव गाँव भृमण कर होम्योपैथिक औषधि आर्सेनिक-30 दवा एलबम का वितरण किया गया।

जिसका आगाज टीम ने सदर तहसील क्षेत्र के विधायक विक्रम सिंह को दवा की 100 शीशियां, उपजिलाधिकारी सदर प्रमोद झा को 250 शीशियां, बीडियो तेलियानी सुश्री निधि बंसल को 50 शीशियां जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डॉ०अमरीश चन्द्रा की मौजूदगी में नोडल अधिकारी डॉ०अशोक वर्मा, डॉ०अनिल कुशवाहा, डॉ०आयुष पटेल आदि की संयुक्त टीम द्वारा किया गया।

जबकी डॉ० गणेश निगम व डॉ० जया निगम द्वारा क्षेत्र पंचायत बहुवा में महिलाओं व बच्चों समेत ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को वहीं धाता विकास खण्ड में डॉ० अवधेश गौतम, रविशंकर, महेन्द्र सिंह की संयुक्त टीम द्वारा थाना क्षेत्र के सोनारी गाँव मे रामपुर भसरौल में डॉ० आनन्द द्वारा ग्रामीणों को 280 दवा की शीशियों का वितरण किया गया।

इसी क्रम में हुसैनगंज में डॉ० धीरेन्द्र जौहरी, अंजली इन्द्राणी ने थाना रामपुर थरियांव में डा० नीतू सिंह, शशि सचान, विजय वर्मा, प्रभात, एस एन हुड्डा, रश्मि उत्तम, दीप्ति वर्मा की संयुक्त टीम द्वारा सैकड़ो ग्रामीणों को आर्सेनिक-30 दवा का निः शुल्क वितरण किया गया।

दवा वितरण कार्यक्रम के दौरान दवा के महत्व को बताते हुए डॉ० अमरीश चन्द्रा ने बताया कि आर्सेनिक एलबम के अतिरिक्त अन्य दवाएँ भी कोरोना प्रभावित रोगियों में कारगर साबित हो रही हैं। लेकिन इन सबसे अधिक आर्सेनिक--30 कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव में रामबाण का काम करती है।

जिसका किसी प्रकार का कोई साइड इफेक्ट नहीं पड़ता है।

दवा वितरण के दौरान टीम ने आवाम को शोशल डिस्टेनसिंग का अनुपालन के साथ साथ मास्क व सेनिटाइजर के नियमित रूप से प्रयोग करने व बिना वजह अनावश्यक रूप से घर के बाहर सड़कों बाजारों में घूमने की बजाय अपने घरों में सुरक्षित रहने की सलाह दी।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *