आर सी कान्वेंट स्कूल में संस्कृत भाषा प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन

आर सी कान्वेंट स्कूल में संस्कृत भाषा प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन

PPN NEWS

कौशाम्बी। 

आर सी कान्वेंट स्कूल में संस्कृत भाषा प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन



विद्यालय के डायरेक्टर मिथलेश कुमार (मोनू साहू) द्वारा प्रशिक्षित बच्चों को किया गया पुरुस्कृत



संस्कृत से ही देश की प्रगति और मानवता का कल्याण संभव होता है- समर उपाध्याय 


कौशाम्बी। उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान लखनऊ द्वारा संचालित गृहे-गृहे संस्कृतम् योजना का अक्टूबर माह का 12 दिवसीय सरल संस्कृत संभाषण शिविर कौशाम्बी जनपद के विकास खण्ड मूरतगंज के आर सी कॉन्वेंट स्कूल भरवारी रोड मूरतगंज में 12 अक्टूबर से आयोजित हुआ था जिसका सफलता पूर्वक समापन 31 अक्टूबर को कार्यक्रम के रूप में हुआ। समापन सत्र में मुख्य अतिथि सनातनी सेना संगठन के राष्ट्रीय सचिव समर उपाध्याय ने माता सरस्वती की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरूआत की।


उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि संस्कृत से ही मानवता के कल्याण संभव हो सकते हैं साथ ही इस तरह के अभियान से ही संस्कृत जन जन की भाषा बन सकती है। कार्यक्रम  का संचालन भाषा शिक्षक डॉ. ज्ञानेश्वर प्रसाद त्रिपाठी ने किया उन्होंने समस्त अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। विशिष्ट अतिथि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के पूर्व जिला संयोजक रेहान अहमद ने कहा संस्कृत से ही सद्गुण आदर्श संस्कृति व संस्कार स्थापित किए जा सकते हैं। प्रदेश के 70 केंद्रों पर समापन सत्र एक साथ अभाषिक रूप में शुरू हुआ जिसमें संस्थान के निदेशक विनय श्रीवास्तव ने संस्कृत सेवा के लिए अनेक प्रकार से प्रचार प्रसार में सभी को आपेक्षित सहयोग देने की बात कही।


प्रशासनिक अधिकारी जगदानंद झा ने योजना के विशिष्ट आयामों व संस्कृत जगत की चर्चा कर मार्गदर्शन दिया। सर्वेक्षिका डॉ. शकुंतला शाक्य ने इस योजना की बढ़ती हुई लोकप्रियता के सभी प्रशिक्षकों सहित सभी केंद्र प्रभारियों आदि को धन्यवाद ज्ञापित किया। योजना समन्वयक अनिल कुमार गौतम ने सभी प्रशिक्षकों को योजना को गतिशीलता देने वाले बिंदुओं पर विचार व्यक्त किए। अभाषिक रूप में प्रदेश स्तर पर संचालन प्रशिक्षक समन्विका सुश्री राधा शर्मा ने किया तथा समन्वयक धीरज मैठाणी ने अपने प्रेरणात्मक उद्बोधन से प्रशिक्षकों का मार्गदर्शन किया।जनपद कौशाम्बी केंद्र में भाषा शिक्षक डॉ. ज्ञानेश्वर ने शिविर में शामिल सभी छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया तथा अखिल विश्व गायत्री परिवार के संस्थापक युग ऋषि पं.श्रीराम शर्मा आचार्य के साहित्य सभी को निःशुल्क प्रदान किया एवं संस्थान के द्वारा संचालित अनेक योजनाओं पर प्रकाश डाला और संस्थान के निदेशक समस्त पदाधिकारियों समन्वयकों प्रशिक्षकों का आभार व्यक्त किया। केंद्राध्यक्ष मिथलेश कुमार (मोनू साहू)ने कहा कि हम स्वयं संस्कृत के शिविर के आयोजन से प्रभावित तथा उत्साहित हैं।


इस योजना का अपने विद्यालय द्वारा भी प्रचार प्रसार करते रहेंगे साथ में बच्चों के प्रति जिज्ञासा व रुचि देखते हुए इस तरह के योजना शिविर लगातार चलवाने की बात कही।कार्यक्रम में प्रशिक्षक समन्वयक दिव्यरंजन गोपाल मिश्र शिवप्रताप मिश्र, सविता मौर्य, लक्ष्मी नारायण, डॉ स्तुति गोस्वामी, गणेश दत्त द्विवेदी, महेंद्र मिश्र, पूजा बाजपेई आदि शामिल रहे। कौशाम्बी केंद्र में शिक्षकों में विनय राजपूत, सफिया ज़मीर, वैष्णवी कश्यप, कशिश पटेल, जोया शेख, आफरीन बीबी व अक्सा सिद्दीकी व अनुष्का, अनुराधा, सौरभ, अभय, कुलसूम, मन्तशा सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *