आपसी गृह कलह के चलते दंपत्ति ने खाया जहर, हालत गंभीर
                                                            पी पी एन न्यूज
आपसी गृह कलह के चलते दंपत्ति ने खाया जहर, हालत गंभीर
(कमलेन्द्र सिंह)
चौडगरा/फतेहपुर 
औंग थाना क्षेत्र के मयाराम खेड़ा नामक गांव में आपसी कहा सुनी होने से पति पत्नी ने खाया जहर, जिसके कारण दोनों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें पहले जहानाबाद ले जाया गया परंतु वहा पर हालत को देखते हुए डाक्टरों ने उन्हें कानपुर रेफर कर दिया जहां पर उनका इलाज वर्तमान में धनवंतरी में चल रहा है। जहां पर उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है पति-पत्नी दोनों की हालत बेहद गंभीर हैं जिसके चलते दोनों अस्पताल में भर्ती हैं।
आपको बता दें मयाराम खेड़ा निवासी सुनीता उर्फ उर्मिला पटेल उम्र 35 वर्ष जो कि अपने पति पुनीत पटेल उम्र 25 वर्ष के साथ अपने ग्राम मायाराम खेड़ा में रहते थे सुनीता पटेल व पुनीत पटेल अपने घर पर रहते थे सुनीता पटेल की यह दूसरी शादी थी।
                                                                    
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments