समाज पर अन्याय पर आवाज़ उठाने वाली पार्टी है AAP

Prakash prabhaw news
रिपोर्टर-बबलू
समाज पर अन्याय पर आवाज़ उठाने वाली पार्टी है AAP
दमन कार्य के मुकदमे पिछले दिनों में आम आदमी पार्टी के3 कार्यकर्ताओं पर हुए है -- वैभव माहेश्वरी
कल प्रदर्शन पर लखनऊ के 10 थानों से कार्यकर्ताओ के फ़ोन आने लगे, नजे आने पर लोगो के घर पुलिस उनके घर पहुँच गयी। एक दलित व विकलांग विनोद नागर, दूसरा अल्पसंख्यक महमूद आलम को पुलिस ने उठाया। पुलिस ने आप नेताओ को कारण बताने से किया मना। राजनीति और पार्टी खत्म करने की बात SHO हुसैनगंज अजाजय सिंह बिष्ट ने कही -- वैभव माहेश्वरी
यूपी में एक के बाद एक जिस तरह से दलित उत्पीड़न की घटनाएं सामने आ रही। कई जिलों में दलितों पर अत्याचार की बाद आ गयी। ग़ाज़ीबाद में 236 लोगो ने हिन्दू धर्म छोड़ कर बौद्ध धर्म अपनाया, जब चुनाव पास आता है तो PM दलितों के पैर धो कर छूटे है। आप के कार्यकर्ताओ ने जब दलित उत्पीड़न पर प्रदर्शन किया। तो गिरफ्त में लेकर उन्हें रखा गया, देर रात पार्टी के कार्यकर्ता विनोद नागर जो दिव्यांग है। उन्हें हुसैनगंज पुलिस ने देर रात उठा कर थाने में रखा।
दिल्ली में संजय सिंह SC/ST आयोग में शिकायत करेंगे --- सभाजीत सिंह
आज दिन में 1 बजे तमाम हस्तक्षेप के बाद दोनों कार्यकर्ता को छोड़ा गया।
लिखापढ़ी में लिखवाया गया की आप लोग किसी कार्यक्रम या प्रदर्शन में शामिल नही होंगी।
आम आदमी पार्टी इन पुलिस की धमकियों से डरने वाली नही इस लड़ाई को आगे तक और मजबूती से लगेंगे।
आम आदमी पार्टी आने वाले समय मे अवैध तरीके से हुई गिरफ्तारी को लेकर हाईकोर्ट जा सकती है -- वैभव माहेश्वरी
आम आदमी व्यापारी प्रकोष्ठ की शुरुआत हो चुकी है। व्यापारी वर्ग सरकार को सबसे ज़्यादा रेवेन्यू और रोजगार देने वाला वर्ग है।
1 -- मनीष वर्मा -- अध्यक्ष , आम आदमी व्यापारी प्रकोष्ठ ( आलमबाग सर्राफा व्यापारी
2 -- विनोद सिंह --महासचिव , आम आदमी पार्टी व्यापारी प्रकोष्ठ (कानपुर के कपड़ा व्यापारी )
आने वाले समय मे व्यापार प्रकोष्ठ ऊंचे स्तर पर सदस्यता अभियान चलाया जाएगा
Comments