आलाधिकारियों की अनसुनी से अब किसानों में भारी आक्रोश व्याप्त

आलाधिकारियों की अनसुनी से अब किसानों में भारी आक्रोश व्याप्त

प्रकाश प्रभाव न्यूज़

रायबरेली

शिवगढ़ में आखिरकार छुट्टा मवेशियों से परेशान किसानों का गुस्सा फूट पड़ा, आक्रोशित किसानों ने खेतों में धान की फसल नष्ट कर रहे 95 छुट्टा मवेशियों को इकट्ठा कर खजुरों सगरा में बन्द कर दिया।

किंतु सबसे अच्छी बात रही की गहरे आक्रोश के बाद भी किसानों ने बेजुबान मवेशियों का दर्द समझा और सगरा में बन्द किए गए सभी छुट्टा मवेशियों के चारे पानी की व्यवस्था की ताकि कोई भी मवेशी भूख प्यास से न तड़प सके। किंतु अफसोस इस बात का है कि अन्नदाता कहे जाने वाले किसानों ने मामले की सूचना शिवगढ़ खण्ड विकास अधिकारी व उप जिलाधिकारी को दी किंतु मौके पर कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा जिससे किसानों में गहरा रोष व्याप्त है। कृषक रामसमुझ निषाद का कहना है कि किसान दिनभर खेतों में खून पसीना बहाता हैं और रात को रतजगा करके फसलों की रखवाली करता हैं। कृषक अरुण कुमार ने बताया कि  95 छुटा मवेशी सगरा में बंद हैं। जिनके चारे पानी की बराबर व्यवस्था की जा रही है।

कृषक प्रेम प्रकाश ने बताया कि आवारा मावेसी फसलों को नष्ट करने के साथ ही किसानों और ग्रामीणों को दौड़ा-दौड़ाकर मारते हैं। शासन- प्रशासन से मांग है इनको किसी गौशाला में भिजवा दिया जाए अथवा कोई अन्य व्यवस्था कर दी जाए जिससे किसानों को छुट्टा मवेशियों से निजात मिल सके।

गांव की ही भुक्तभोगी कृषक रामकरन ने बताया कि 3 फरवरी 2021 को खण्ड विकास अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर छुट्टा मवेशियों से निजात दिलाने की मांग की गई थी किंतु ध्यान नहीं दिया गया।

रामकरन ने बताया कि पिछले माह आवारा सांड के हमले से वह गम्भीर रुप से घायल हो गया था जिसके 21 टांके लगे थे, इसके साथ ही छुट्टा मावेसियों के हमले से अन्य कई लोग घायल हो चुके हैं।

ग्राम पंचायत खजुरों के किसानों ने छुट्टा मवेशियों से निजात ना मिलने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। आलाधिकारियों की अनसुनी से अब किसानों में भारी आक्रोश व्याप्त है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *