आकाशीय बिजली गिरने से महिला की हुई मौत

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
रायबरेली
आकाशीय बिजली गिरने से महिला की हुई मौत
रायबरेली- शिवगढ़ थाना क्षेत्र के गुमावां पुलिस चौकी अंतर्गत बसंतपुर में आकाशीय बिजली गिरने से 58 वर्षीय महिला की हृदय विदारक मौत हो गई। जिसकी मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी के मुताबिक शिवगढ़ थाना क्षेत्र के गुमावां पुलिस चौकी अन्तर्गत बसंतपुर में शोभा सिंह पत्नी स्वर्गीय रामप्रताप जो अपने खेत की मेड़ पर बैठी एक दर्जन से अधिक महिलाओं से धान की रोपाई करवा रही थी तभी दोपहर करीब 12 बजकर 10 मिनट पर तेज आवाज के साथ कड़की आकाशीय बिजली महिला के ऊपर गिर पड़ी।जिसकी चपेट में आकर महिला पूरी तरह झुलसने के साथ ही अचेत हो गई।
सूचना मिलते ही परिजन एंबुलेंस की मदद से महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ लेकर आए, जहां डॉक्टर अनिल कुमार ने प्राथमिक स्वास्थ्य परीक्षण करने के पश्चात महिला को मृत घोषित कर दिया।
मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मचने के साथ ही गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। शोभा सिंह के खेत में धान की रोपाई कर रही महिलाओं ने बताया कि खेत लग रहा था वे खेत में धान लगा रही थी,खेत मालिकिन शोभा सिंह मेड़ पर धान की बेड़न के पास बैठी थी। तभी अचानक तेज आवाज के साथ बिजली कड़की जिससे वे डर गई और खेत छोड़कर भागी लेकिन बेड़न के पास बैठी शोभा सिंह के ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई जिससे शोभा सिंह अचेत होकर वहीं पर गिर पड़ी।
हम लोग जब वहां पहुंचे तो देखा कि शोभा सिंह पूरी झुलस चुकी थी उनकी सांस चलना बन्द हो गई थी। जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि बिजली गिरते हैं मौके पर उनकी मौत हो गई।
मृतका के पुत्र दुर्गेश सिंह ने बताया कि करीब 7 वर्ष पूर्व उनके पिता की मौत हो गई थी। जिसके पश्चात मां शोभा सिंह की देखरेख में कृषि कार्य कराया जाता था। घर की मुखिया होने के नाते उनकी मां मना करने पर भी खेत की देखरेख करने चली जाया करती थी। थाना प्रभारी धीरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि मृतक के पुत्र दुर्गेश सिंह की सूचना पर शव को कब्जे में लेने के बाद पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
Comments